Home CRIME अमरवाड़ा नगर पालिका के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले पार्षदों पर एफआईआर..

अमरवाड़ा नगर पालिका के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले पार्षदों पर एफआईआर..

अमरवाड़ा नगर पालिका के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले पार्षदों पर एफआईआर..

सीएमओ अमरवाडा रोशन बाथम ने अभ्रदता करने को लेकर थानें में कराई एफआईआर

अमरवाडा पुलिस ने 2 पार्षद, सहित 9 लोगों पर दर्ज की गई एफआईआर
By admin
11 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा( म.प्र)- जिलें के अमरवाडा नगर पालिका अमरवाडा में कल आयोजित किये गए पट्टा वितरण कार्यक्रम में दो महिला पार्षदों के ना बुलाए जाने को लेकर जमकर हंगामा हो गया जिसके चलते महिला पार्षद उनके पति और अन्य समर्थ को ने धरना दिया एंव सरकारी कार्यक्रम में ना बोलने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। और पार्षदों द्वारा सीएमओ एंव नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी किया था। जिसके खिलाफ आज नगर पालिका अमरवाडा के सीएमओ रोशन बाथम ने थानें में मारपीट करने की कोशिश एंव जाति जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने की बात थाने में एफआईआर में लिखाई जिसके बाद अमरवाड़ा पुलिस ने सीएमओ की शिकायत पर नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

अमरवाडा नगरपालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम काली बहन सम्मेलन एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम में भारी हंगामा

यें पूरी धटना कल की है जंहा नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम लाडली बहन सम्मेलन और पट्टा वितरण कार्यक्रम रखा गया था। यहां पार्षद संतोषी वंशकार और दीपा सूर्यवंशी के द्वारा पट्टा वितरण कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। संतोषी वंशकार अपने पति दुर्गा वंशकार और दीपा वंशकार अपने पति मुकेश सूर्यवंशी के साथ स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए थे ।उनका कहना था कि उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया तथा यहां पर भेदभावपूर्ण तरीके से पट्टा वितरण किया जा रहा है ।जिसके कारण हम लोग विरोध कर रहे है ।क्योंकि हमारे वार्ड की जनता ने हम पर विश्वास कर हमें वोट दिया था लेकिन आज उनकी ही मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इसी के चलते जमकर हंगामा हो गया था।

लाडली बहन सम्मेलन एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम अमरवाडा नगर पालिका में पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू

नगर पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छिदंवाडा सांसद विवेक बन्टी साहू भी पहुंचे थे। छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने कार्यक्रम में समझाइए दी तब उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म किया। इससे पहले नगर पालिका के सीएमओ बाथम के खिलाफ पार्षदों का आक्रोश देखा गया था । और उनके खिलाफ खूब नारेबाजी हुई थी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई

अमरवाडा पुलिस ने किया नौ लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज..

टीआई अमरवाड़ा ने बताया कि सीएमओ अमरवाडा रोशन बाथम की शिकायत पर आज अमरवाड़ा पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पार्षद दीपा सूर्यवंशी संतोषी वंशकार, दुर्गा वंशकार , मुकेश सूर्यवंशी, दीपक चौधरी, अमन वंशकार ,सागर बंशकर ,और राम जी वर्मा पर मामला कायम किया गया है।