Home CITY NEWS हर्रई विकासखंड के ग्राम बम्हनीकला में उल्टी एवं दस्त के मरीजों गांव...

हर्रई विकासखंड के ग्राम बम्हनीकला में उल्टी एवं दस्त के मरीजों गांव के हर धर में पूरा गांव परेशान..!

हर्रई विकासखंड के ग्राम बम्हनीकला में उल्टी एवं दस्त के मरीजों गांव के हर धर में पूरा गांव परेशान..!

हर्रई के बम्हनी कला के लोगों के समय में नहीं मिला इलाज ,स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ..?

रैपिड रिस्पॉन्स टीम की निगरानी में ब्लॉक स्तरीय गठित चिकित्सकीय दल ने बम्हनीकला के ग्रामीणों को आज दिया उपचार की सुविधा

By admin
9 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा (म.प्र )-जिलें के हर्रई विकास के ग्राम बम्हनीकला में पूरे गांव में उल्टी -दस्त से पूरा गांव परेशान है । सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से आज पूरा गांव उल्टी दस्त का शिकार हो गया है एक एक सप्ताह से यहां के लोग उलटी दस्त से परेशान थे। जिसके कारण गांव के दो लोगों की मौत हो चुकी है

बार बार शिकायत के बाद आज कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के दिशानिर्देश में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.शास्त्री ने जिला स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम को निगरानी के लिए ब्लॉक स्तरीय गठित चिकित्सकीय दल विकासखंड हर्रई के ग्राम बम्हनीकला में उल्टी एवं दस्त के मरीजों को देखने आज पंहुचे यंहा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें स्वास्थ्य उपचार दिया गया है । डॉ. एन.के.शास्त्री, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकीय दल द्वारा आज घर-घर सर्वे के दौरान आज 01 नया मरीज पाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए सी.एच.सी. हर्रई हेतु रेफर किया गया। सर्वे के दौरान चिकित्सकीय टीम द्वारा अभी तक कुल 37 उल्टी-दस्त से ग्रसित मरीज पाये गये हैं, जिनमें से 36 मरीजों को स्वास्थ्य उपचार किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम बम्हनीकला में टीम द्वारा क्लोरीनाईजेशन द्वारा पानी का शुद्धिकरण एवं जलस्रोत (हैण्डपंप) के आस-पास ब्लीचिंग किया गया तथा उनके द्वारा ग्राम के प्राथमिक शाला बम्हनीकला में चौबीसों घंटे के लिए तैनात चिकित्सकीय टीम को नये उल्टी दस्त के मरीजों को ओआरएस जिंक एवं अन्य आवश्यक दवाइयों से त्वरित उपचार उपलब्ध करने हेतु निर्देश दिये गये हैं।