Home CRIME पुलिस ने किया चोरी की 03 घटनाओं का पर्दाफाश

पुलिस ने किया चोरी की 03 घटनाओं का पर्दाफाश

पुलिस ने किया चोरी की 03 घटनाओं का पर्दाफाश

By Admin –
9 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा (म.प्र ) छिदंवाडा जिलें में चोरी की धटना पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है ।ऐसा ही मामला कुण्डीपुरा पुलिस ने संपत्ति संबंधी अपराधों में 03 चोरी की घटनाओं का किया पर्दाफाशआरोपी से सोना चांदी के जेवरात कुल कीमती 95,545/- रूपये का मशरूका बरामद

पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय राणा के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी आरोपियों की निरन्तर धरपकड़ की जा रही है इसी के क्रम में क्रमश दिनांक 08.07.2024 को फरियादी संगराम पिता नारायण सिंह रघुवंशी उम्र 50 साल निवासी बिंद्रा कालोनी कुंडीपुरा, एवं दिनांक 17.07.2024 को फरियादी संजय पिता स्व. मदनसिंह रघुवंशी उम्र 35 साल निवासी गली न 03 वसंत कलोनी कुंडीपुरा तथा दिनांक 30.07.2024 को फरियादी पवन पिता स्व. अरेश चाचडा उम्र 32 साल निवासी गली न 2 बसंत कालोनी कुंडीपुरा के घरों में रात्रि के समय अज्ञात आरोपियो द्वारा घर के दरवाजे, खिडकी के तालों को तोडकर घर में घुसकर सोने, चाँदी के जेवरात व धातु के सिक्के एवं नगदी रूपयो की चोरी किये उक्त चोरियों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी कुंडीपुरा निरीक्षक मनोज बघेल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी टीम द्वारा उक्त चोरियों की पता तलाश जरिये मुखबिर सूचना, सायबर सेल एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर प्रकरणो में एक आरोपी को दिनांक 07.08.2024 को गिरफ्तार कर आरोपी से पृथक पृथक चोरी हुई संपत्तियों को बरामद किया गया व आरोपी से सघनता व बारीकी से पूछताछ पर एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से तीनों चोरियों को अंजाम दिया है. आरोपी शेखर यादव पिता दिलीप यादव उम्र 22 साल निवासी कैलाशनगर चुनाभट्टा को गिरफ्तार कर मान. न्याया. पेश किया जाता है। अन्य एक आरोपी की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी शेखर पिता दिलीप यादव उम्र 22 साल नि. कैलाशनगर चुनाभट्टा कुंडीपुरा

बरामद मशरूका:-(1) सोने की अंगूठी वजनी करीबन 3 ग्राम कीमती25,000 रूपये(2) सोने के कान के ड्रामके वजनी करीबन 2 ग्राम 4 मिली ग्राम कीमती18,500 रूपये(3)08 जोडी चाँदी की पॉयल वजनी करीबन 275 ग्राम कीमती25,200 रूपये(4)13 नग पैर की चांदी की विछिया वजनी करीबन 37 ग्राम कीमती5,300 रूपये(5)01 चाँदी की चैन वजनी करीबन 08 ग्राम कीमती2000 रूपये(6)30 नग चांदी के सिक्के वजनी करीवन 204 ग्राम कीमती19,000 रूपये(7)10 एवं 05 रूपये के कुल 72 सिक्के कुल नगदी545 रूपयेकुल सोने के जेवर वजनी 5 ग्राम 4 मिली ग्राम एवं चाँदी के जेवर वजनी 524 ग्राम, कुल कीमती संपत्ति 95,545/- रूपये का बरामद किया गया।

भूमिका थाना प्रभारी कुंडीपुरा निरीक्षक मनोज बघेल, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उनि महेन्द्र शाक्य, सउनि संदीप सिंह राजपूत, प्रआर विजय पाल, प्रआर विनय कुमार, प्रआर दीपक नायक आर. आलम खान, आर. सूरज सिंह, आर. करन, आर. जीवन, म.आर रचना सनोडिया, सैनिक राजेश कुशवाहा, सैनिक श्यामलाल, नगर सुरक्षा समिति सदस्य सुमित सिंह, सायबर सेल छिंदवाड आर. आदित्य रघुवंशी मुख्य भूमिका आर. राहुल शर्मा, आर, चंद्रपाल बघेल ।