चौरई नेपुलिस अवैध रूप से सट्टा पट्टी काटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी 13000 रूपये किये जप्त
By admin
9 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिदंवाडा (म.प्र )- पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा अवैध रूप से अवैध गतिविधियो में संलिप्त व्यक्तियो के विरूध्द कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चौरई सौरव तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर व पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 08/08/24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हिवरखेडी में उमेर वर्मा अवैध रूप से सट्टा पट्टी काट कर अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा रेड कार्यवाही की गयी जो मौके पर आरोपी उमेर वर्मा पिता बलराम वर्मा उम्र 48 साल निवासी हिवरखेडी का सोसायटी हिवरखेडी के पास मिला जिसके कब्जे से रंगे हाथ सट्टा पट्टी डाट पेन नगदी 13000 रूपये एवं मोबाईल जप्त किया गया है।पूछताछ में आरोपी उमेर वर्मा के द्वारा बताया गया कि सट्टा पट्टी काटने के बाद नीरज चौरसिया निवासी चौरई को देता हूँ। जो दोनो आरोपी के विरूध्द अप.क्र.637/24 धारा 4 क सट्टा एक्ट, 49 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। आरोपी उमेर वर्मा निवासी हिवरखेडी एवं नीरज वर्मा निवासी चौरई के विरूध्द पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द है जिनके विरूध्द पृथक से 129 बीएनएसएस की कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपीः उमेर पिता बलराम वर्मा उम्र 48 साल निवासी हिवरखेडी, नीरज चौरसिया पिता रामकुमार चौरसिया उम्र 42 साल निवासी चौरई पूर्व आपराधिक रिकार्ड- 1. उमेर सिंह वर्मा (अप.क्र.287/19 धारा 13 जुआ एक्ट) 2. नीरज चौरसिया (अप क्र 624/17,339/19,735/21 धारा 4 क सट्टा एक्ट)
जप्त संपत्ति
सट्टा पट्टी ,1डाट पेन,नगदी 13000 रूपये, मोबाईल कीमती – 8000 रूपये
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर, उ.नि. रंजीत धुर्वे, सउनि शैलेष ठाकुर, आर. सतीश बघेल, राजू भारती, झनक सनोडिया, दीनानाथ यादव की सराहनीय भूमिका रही।