
शासकीय माध्यमिक शाला शिवपुरी के जर्जर भवन का करवाया गया डिस्मेंटल
By admin
6 August 2024
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा -मुुख्यमंंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा सागर जिले में हुई घटना के दृष्टिगत जर्जर भवनों को डिस्मेंटल करने के दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह द्वारा कल टी.एल.बैठक में जिले में जर्जर भवनों का चिन्हांकन कर डिस्मेंटल करने के निर्देश दिये गये थे। इन निर्देशों के तारतम्य में सीईओ जनपद पंचायत परासिया सुश्री रश्मि चौहान के नेतृत्व में सचिव के माध्यम से जनपद पंचायत परासिया के शासकीय माध्यमिक शाला शिवपुरी के जर्जर भवन को
 
            