Home CITY NEWS मंडल संयोजकों से करा रहे ऑफिस का काम,छात्रावास अधीक्षक को बना दिया...

मंडल संयोजकों से करा रहे ऑफिस का काम,छात्रावास अधीक्षक को बना दिया गया मंडल संयोजक …

मंडल संयोजकों से करा रहे ऑफिस का काम ..

छात्रावास अधीक्षक को बना दिया गया मंडल संयोजक …

जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त ने नियम विरुद्ध बना दिया मंडल संयोजक…

By – admin
4 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिदंवाडा – छिदंवाडा जिलें के जनजातीय कार्यविभाग इन दिनों कभी सुर्खियों में है यहां के सहायक आयुक्त के द्वारा ऐसे ऐसे आदेश जारी हो रहे हैं जिसे देखकर और सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाओगे । ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जंहा एक अधीक्षक को मंडल संयोजक का प्रभार दे दिया गया है । जबिक विभाग में नियुक्ति होकर आयें मंडल संयोजकों से ऑफिस का काम कराया जा रहा है और अधीक्षकों को दे रहे मंडल संयोजक का काम ?

छिदंवाडा के जनजातीय कार्यविभाग में कई खेल चल रहा है, शिक्षक के अधीक्षक बनाने निलंबित शिक्षक को बिना जाँच पूरी होने के पहले बहाल कर देना और अब एक नया कार्यनामा समाने आया है ।जंहा एक अधीक्षक को मंडल संयोजक का प्रभार का लेकर खेल चल रहा है। इस बात का प्रमाण यही से मिलता है कि आयुक्त के आदेश पर विभाग द्वारा नियुक्त होकर आए मंडल संयोजकों को प्रभार देने के बजाए उनसे मुख्यालय में आँफिस का काम कराया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर चहेते अधीक्षक को मंडल संयोजक का प्रभार देकर उनसे मंडल संयोजक काम कराया जा रहा है। सहायक आयुक्त ने सारे नियम कायदे को दरकिनार करते हुए एक अधीक्षक को मंडल संयोजक कैसे बना दिया गया ये समझ के बाहर है । सहायक आयुक्त अब तो उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन नहीं कर रहे है

मंत्री जी का आशीर्वाद है मेरे साथ..।

वहीं सूत्रों का कहना है कि सहायक आयुक्त महोदय ने भोपाल से मंत्री जी का आशीर्वाद लेकर आ गये है। अब उन्हें जिलें से कोई नहीं हटा सकता है। भले ही जिले में आदिवासी छात्रावास में कई छात्र/छात्राए की मौत हो चुकी है उसके बाद भी सहायक आयुक्त को मंत्री जी का भरपूर आशीर्वाद मिल चुका है ।चूकि अभी सहायक आयुक्त स्टे लेकर जिले में रोकें हुए थे.?

पांडुरना छात्रावास के अधीक्षक रमेश कुमरे को दिया मंडल संयोजक का प्रभार…

जनजातीय कार्यविभाग के आयुक्त ने पांडुरना के छात्रावास अधीक्षक रमेश कुमरे को मंडल संयोजकों का प्रभार दे दिया गया है।जबकि विभाग के द्वारा मंडल संयोजकों की नियुक्ति की गई है । जिस मंडल संयोजकों को नियुक्त किया गया है उन को पिछले कई माह से मुख्यालय में रखा गया है। लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि अभी तक मंडल संयोजक जो शासन द्वारा नियुक्त किए गए है लेकिन उनसे मंडल संयोजक का काम नहीं कराया जा रहा है।और उन्हें किसी भी विकासखंड का प्रभार नहीं दिया गया। इसके पीछे कारण यह है कि जिले में सहायक आयुक्त ने शासन के उक्त आदेश को दरकिनार करते हुए मंडल संयोजक को जिला मुख्यालय में ही रखकर उनसे मुख्यालय का काम कराया जा रहा है। वहीं मंडल संयोजक का काम पांडुरना के छात्रावास अधीक्षक रमेश कुमरे अधीक्षकों से कराया जा रहा है।

वर्जन- रमेश कुमरे..

जब हमारी इस बिषय में पांडुरना के छात्रावास अधीक्षक रमेश कुमरे से बात किये तो उनका कहना है कि सहायक आयुक्त महोदय बार बार छात्रावास / आश्रम शालाओं का निरीक्षण करने आ नहीं सकते है । क्योंकि उनको मुख्यालय में बहुत काम रहता है ,और पुराने मंडल संयोजक रवि कनौजिया का प्रमोशन क्षेत्र संयोजक में हो गया है इसलिए मुझे मंडल संयोजक का प्रभार मिला है। इसलिए में छात्रावासों का निरीक्षण कर रहा हुँ । मंडल संयोजक के प्रभार के साथ साथ अभी भी मेरे पास छात्रावास अधीक्षक का प्रभार है ।

रिपोर्ट -ठा रामकुमार राजपूत

मोबाइल-8839760279,88839760279