Home CITY NEWS प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा.पी.जी.कॉलेज छिन्दवाड़ा में राष्ट्रीय कवि दिवस का हुआ...

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा.पी.जी.कॉलेज छिन्दवाड़ा में राष्ट्रीय कवि दिवस का हुआ आयोजन…

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा.पी.जी.कॉलेज छिन्दवाड़ा में राष्ट्रीय कवि दिवस का हुआ आयोजन…

By admin
3 August 2024
पंचायत दिशा समाचार

छिन्दवाड़ा- शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा की प्रथम पाली में अलंकरण समारोह एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाडा के प्राचार्य श्री हरिप्रसाद धारकर द्वारा कक्षा 12वीं के करण वर्मा एवं कोंकणा हलधर को सेशे पहनाकर, बैज लगाकर एवं विद्यालय ध्वज प्रदान कर स्कूल कैप्टन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनके साथ कक्षा 12वीं के ही शैलेंद्र सोनी और कौशिकी मिश्रा को स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन जबकि कक्षा ग्यारहवीं के प्रकृति जैन और श्रेष्ठ उइके को स्कूल वाइज कप्तान चुना गया। कक्षा 12वीं से ही शिवाजी हाउस के शिवेंद्र उइके और मितिका पराड़कर, रमन हाउस के अर्पण जगनायक और नीति यादव, टैगोर हाउस से यश गावंडे और जय श्री गुहा वही अशोक सदन से प्रतीक गढ़ेवाल और प्रियांशी राजपूत हाउस कप्तान बनाए गए। इसके साथ ही विद्यालय के प्राथमिक विभाग में कक्षा 5वीं की अमोली ठाकुर और प्रसंग बरखानिया विद्यालय कैप्टन जबकि अनवी रंगारी और समर्थ चौरसिया विद्यालय स्पोर्ट्स कप्तान नियुक्त किए गए। कक्षा चौथी की जियांशी देकाते और अधितांश चौरसिया विद्यालय वाइस कैप्टन नियुक्त किये गए। जबकि शिवाजी हाउस के कक्षा 5वीं के अभिजीत बावरकर और अग्रिम सिंह टैगोर हाउस के हर्षवर्धन दवांगे और अन्वी कराडे अशोका हाउस के अभिरत सिंह राजपूत और अंशिका सिंह जबकि रमन हाउस के आराध्या वर्मा और शाश्वत कुमार विश्वकर्मा कप्तान बनाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विपिन कुमार झा के द्वारा सभी कप्तानों को शपथ दिलवाई गई।
विद्यालय के प्राचार्य श्री धारकर द्वारा इस अवसर पर बनाए गए विभिन्न कप्तानों को बधाई एवं उनके कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा की इन चुने गए विद्यार्थियों को अन्य विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल की तरह कार्य करना होगा, उन्हें अपने मजबूत कंधों पर विद्यालय के मान सम्मान को ऊंचा रखने की जिम्मेदारी उठानी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का चयन विद्यालय कैप्टन और अन्य कप्तान के लिए नहीं हो सका है वे सब भी विद्यालय कप्तान बनने के सर्वथा योग्य है, भले ही आज वे कैप्टन नहीं बन सके, परंतु भविष्य में और बड़ी उपलब्धि निश्चित ही उनका इंतजार कर रही है। इस अवसर पर विद्यालय कप्तान कोंकणा हलधर द्वारा अपनी भविष्य की कार्ययोजना का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जबकि विद्यालय कप्तान करण वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
अलंकरण समारोह के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्राचार्य श्री धारकर एवं विभिन्न शिक्षकों सहित लगभग 200 बच्चों ने अपनी मां के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत भरपूर उत्साह के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।