
नदी में मछली पकड़ने गया युवक पानी के तेज बहाव में बहा….
रेस्क्यू ऑपरेशन: घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ धटना स्थल…
By Admin – August 2, 2024
पंचायत दिशा समाचार छिंदवाड़ा-माचागोरा बांध के पास मछली पकड़ने के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें गुरुप्रसाद वर्मा पानी के तेज बहाव में बह गए। यह हादसा 2 अगस्त को हुआ जब माचागोरा बांध के चार गेट खोले गए थे।
घटना का विवरण: गुरुप्रसाद वर्मा और उनके दोस्त कमलेश कहार, जो चौरई तहसील के निवासी हैं, माचागोरा बांध के पास स्थित पेंच नदी में नाव से मछली पकड़ रहे थे। अचानक पानी का बहाव तेज हो जाने से उनकी नाव पलट गई। इस हादसे में गुरुप्रसाद वर्मा पानी के तेज बहाव में बह गए, जबकि कमलेश कहार को चोटें आईं। हालांकि, कमलेश किसी तरह से बच गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन: घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंची और गुरुप्रसाद वर्मा की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पानी में डूबे व्यक्ति का रेसक्यू युद्ध स्तर पर जारी है । एस डी आर एफ टीम रात में भी पेंच नदी के किनारों को सर्च करते देखी जा रही है ।।मौके पर पहुचे एस डी एम प्रभात मिश्रा , तहसीलदार प्रीति पटेल नायब तहसीलदार अमित कुमार रिनाहिते एस डी आर एफ टीम, पुलिस बल, बेलखेड़ा पटवारी अरुण वर्मा,झिलमिली पटवारी मुकेश सिंगोतिया उपस्थित है।
सावधानी की अपील: माचागोरा बांध के गेट खुलने पर लोगों को नदी के पास न जाने की सलाह दी जाती है। पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की जाती है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचें।