Home CRIME छिदंवाडा शहर के गुलाबरा में एक युवक पर चली गोली…

छिदंवाडा शहर के गुलाबरा में एक युवक पर चली गोली…

गुलाबरा में एक युवक पर चली गोली…
By Admin – 29July 2024

पंचायत दिशा समाचार छिंदवाड़ाष- शहर के गुलाबरा क्षेत्र में एक युवक के सर में गोली लगाने से धयाल हो गया। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जंहा गोली चलने का मामला सामने आया है जिसमें गुलाबरा क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहे युवकों के द्वारा देशी पिस्टल चेक करते समय ट्रिगर दबने से गोली चल गई, जो कि एक युवक को सर में लग जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अन्य युवकों के द्वारा नागपुर के हॉस्पिटल पर ले जाकर इलाज करवाया जा रहा था। पुलिस को इस मामले की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर अन्य युवकों को आरोपी बनाया है और मामले को जांच में लिया है।

घायल युवक के भाई का क्या कहना है मुझे राहुल का फोन आया की अमन वर्मा का एक्सीडेंट हो गया है और मेडिकल कॉलेज नागपुर में एडमिट करवाया था। यह जानकारी परिवार वाले किसी को नहीं थी तो फिर हम लोगों ने घर में फोन करके बताया । नागपुर में हुए सीटी स्कैन में डॉक्टरों ने बताया कि इसके सर पर गोली लगी है हमने इस बात की सूचना पुलिस को दी ।इस मामले में चार लोग शामिल है । जिनका नाम राहुल वर्मा , विकास राय ,जतिन वर्मा और एक चंदू जधेला, जो इस धटना के समय मौजूद थे।


कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनांक 26 जुलाई दोपहर की घटना है सभी साथी है प्राइवेट काम करते हैं ।तो कुछ पढ़ाई करते हैं राहुल वर्मा अमन वर्मा संगीत वर्मा और विकास राय साथ में रहते थे विकास राय काम करने के लिए सुबह से बाहर निकल जाता है और संगीत वर्मा जो है स्कूल में 11वीं पड़ता है स्कूल चला जाता है रूम में राहुल वर्मा और अमन वर्मा साथ में जतिन वर्मा थे इनके दोस्त चंदू जंघेला ने एक देसी पिस्टल इनके पास रख दी थी उसको देखने के लिए लोगों ने उसको निकाल और उसको खोलने लगाने के दौरान राहुल जब उसको देख रहा था तो राहुल के हाथ से ट्रिगर दबा तो गोली जो है अमन वर्मा के सर पर गोली धस गई रात को हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए अस्पताल में इलाज होता है हमारे पास दो दिन बाद कल दिनांक 28 को संगीत वर्मा इस तरीके की घटना हुई है रिपोर्ट पर हमने धारा 110 बी एन एस और 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत राहुल वर्मा,चंदू जनघेला पर मामला दर्ज कर लिया है राहुल वर्मा को हिरासत में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है चंदू जंघेला अभी फरार है आगे मामले की बारीकी से जांच चल रही है पुलिस ने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया जा सकता है|