भारत ने तोड़ा किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक T201 मैच जीतने का अपना रिकॉर्ड
भारत ने तोड़ा किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक T201 मैच जीतने का अपना रिकॉर्ड
Admin
29july 2024
पंचायत दिशा समाचार -भारत ने रविवार को पल्लेकेले में बारिश से बाधित दूसरे टी201 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट (डीएलएस पद्धति) से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका के खिलाफ भारत की यह 21 वीं टी 201 जीत है और भारत ने किसी टीम के खिलाफ सर्वाधिक टी201 जीतने का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।