डमी एटीएम कार्ड बदलकर एक युवक से धोखाधड़ी,
By admin
23,2024
(पंचायत दिशा समाचार)
छिदंवाडा-फरियादी सतीश चौरसिया निवासी हरनाखेड़ी थाना चांद जिला छिदंवाडा ने पुलिस थाना चांद में रिपोर्ट की और बताया कि 21 जुलाई 11.30 बजे जब वह चांद के बस स्टैंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम बूथ में रुपए निकालने गया था।
एटीएम मशीन से दो हजार रुपए निकालें जब में एटीएम स्कीन फर प्रक्रिया पूरी कर रहा था तभी पीछे से आकर एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझसें कहा कि कार्ड को एक बार फिर डालना होगा ताकि ट्रांजेक्शन स्क्रीन कैंसल हो सकें ।मेंने ऐसा किया और आ गया थोडी देर बाद रास्ते में देखा तो मेरा एटीएम कार्ड को बदलकर एक डमी कार्ड मुझे दे दिया मुझे समझ में ही नहीं आया था।इस धटना के बाद मेरे द्वारा उस व्यक्ति को आसपास देखा कही नहीं देखा ।धटना के बाद उस व्यक्ति ने बिछुआ के एसबीआई एटीएम से दस हजार रुपये और श्री रधुनाथ पेट्रोल पंप चिखली कला के पंकज शर्मा रुपये की निकासी की है ।उसके बाद सतीजा मोटर्स पंप से बीस हजार और छबीस हजार की निकासी हुई है कुछ राशि के sms मुझे प्राप्त नहीं हुए है । मेरे खातें से एक लाख छबीस हजार की राशि निकली गई है। जिसके बाद मेंने चाँद थानों में पूरी धटना की जानकारी दिया शिकायत दर्ज कर दिया हूँ ।आज फरियादी एसपी कार्यालय में आकर भी आवेदन दिया है।एव सभी पैट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज थानों में जमा करा दिया हुँ जो कि पैट्रोल पंप के कैमरों द्वारा रिकॉर्ड किया गया था ।आज फरियादी ने एसपी महोदय को भी आवेदन दिया है और निवेदन किया है कि ऐसे शातिर बदमाश को पकडा जाए
खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें -8839760279