अमरवाड़ा की चार चिरौंजी की जायेगी एक्सपोर्ट
कलेक्टर श्री सिंह ने चिरौंजी व्यापारियों की बैठक लेकर बनाई कार्ययोजना
By admin
23,2025
पंचायत दिशा समाचार
छिन्दवाड़ा- छिंदवाड़ा जिले का अनुविभाग अमरवाड़ा चिरौंजी उत्पादन के लिए प्रसिध्द है। चिरौंजी एक तरह की वनोपज है, जिसे चार चिरौंजी या चारोली के नाम से भी जाना जाता है और इसका उपयोग सूखे मेवों की तरह किया जाता है। अमरवाड़ा, हर्रई के वन क्षेत्र में इसके वृक्ष बहुतायत में पाए जाते हैं।
यहां के ग्रामीण इनका संग्रहण करते हैं और यहां के व्यापारी इसे खरीद कर स्थानीय बाजार में बेच देते हैं। इससे काफी मंहगे बिकने वाले इस मेवे का उचित दाम यहां के ग्रामीणों और व्यापारियों को नहीं मिल पाता है। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप अमरवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों और व्यापारियों को आर्थिक लाभ दिलाने और इंडस्ट्री स्थापना के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज एसडीएम कार्यालय अमरवाड़ा में चिरौंजी व्यापारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री दिनेश वरकड़े, सीईओ जनपद पंचायत श्री जी.आर.डेहरिया, व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री श्याम सिंह राजपूत और अमरवाड़ा के चिरौंजी व्यापारी सर्वश्री नितिन नेमा, बसंत साहू, नवीन साहू, प्रदीप नेमा, पप्पू जैन, रितेश साहू, रवि साहू, टोनी सूर्यवंशी और मोहन कल्याणजी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें चिरौंजी को ग्रेडिंग कर अच्छी पैकेजिंग के साथ एक्सपोर्ट करने और साथ ही डी मार्ट, रिलायंस फ्रेश जैसी कंपनियों को सीधे बेचने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बड़ा सोचें और बड़ा करें। व्यापारियों ने भी उत्साहित होकर एक्सपोर्ट के सुझाव को सराहा गया और रुचि दिखाई। उन्होंने बड़ा सोचने का मौका देने के लिए कलेक्टर श्री सिंह को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। व्यापारियों की रुचि और उत्साह को देखते हुए चिरौंजी के एक्सपोर्ट के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री वरकड़े को डी.जी.एफ.टी. (डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड) के साथ इन सभी व्यापारियों की बैठक आगामी एक सप्ताह के अंदर आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे एक्सपोर्ट की प्रक्रिया और दस्तावेजों की जानकारी व्यापारियों को मिल सके। साथ ही चिरौंजी की ग्रेडिंग और अच्छी पैकेजिंग स्थानीय स्तर पर ही की जा सके, इसके लिए व्यापारियों को ग्रेडिंग व पैकेजिंग की इंडस्ट्री लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। बैठक में इंडस्ट्री के लिए अमरवाड़ा में एक अलग इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने के संबंध में भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। साथ ही व्यापारियों से चिरौंजी के व्यापार को और अधिक सरल बनाने के संबंध में विभिन्न सुझाव भी लिए गये।
खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-8839760279