Home CRIME धरमटेकडी चौकी अंतर्गत सारना के पास फिर हुई लूट की घटना..।

धरमटेकडी चौकी अंतर्गत सारना के पास फिर हुई लूट की घटना..।

सारण में जिनके के साथ घटना हुई

गोविंद पिता सजन चंद्रवंशी की फोटो..

कई मामलों में पुलिस के हाथ खाली, मुखबिर तंत्र पर खड़े हो रहे सवाल

जिलें में बढ़ रही दिनों दिन चोरी की घटना …

धरमटेकडी चौकी अंतर्गत सारना के पास फिर लूट की घटना

रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
दिनांक-20/07/2024

छिंदवाड़ा( पंचायत दिशा समाचार)-जिले में लूट, हत्या के साथ ही चोरी के कई मामले पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं। वहीं फिर कल रात्रि में फिर लूट के धटना समाने आई है । सारना के पास अज्ञात चोरों ने सिहोरा मटका निवासी गोविंद चंद्रवंशी पिता सजन चंद्रवंशी जब अपने गाँव सिहोरा मटका से छिदंवाडा अपनी बहन एंव भाई जो भोपाल जा रहे थे उनको छोडकर अपने परिजनों से हाँस्पिटल में मिलकर दरमियान रात करीबन 11.30 से 12 बजे सारना से 200 मीटर आगे गया तो 3 लडकों ने गाडी की ओवर स्पीड कर आगे जाकर गाडी धुमाया और समाने आते ही लूटरे मार पिटाई करने लगें एंव सजन को जान से मारने की कोशिश भी लूटरों ने किया । और फिर मोबाइल एंव दस हजार नकद एंव मोटर साईकिल की चाबी लेकर लूटरे आगे भाग गयें।

जब तक गोविंद चंद्रवंशी बेहोश की हालत में रहा । लूटरे अभी भी पुलिस के हाथों नहीं चढें है । छिदंवाडा जिलें में चोरी के मामलों दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं।इस धटना के मामले में धरमटेकडी चौकी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं।जिलें में लगातार हो रहे अपराधों के बाद पुलिस खुलासे में काफी पीछें है। ऐसे में पुलिस के मुखबिर तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस लूटरों तक अभी नहीं पहुंच पाई है। वहीं प्रार्थी ने धरमटेकडी चौकी में शिकायत दर्ज करा दिया है
पुलिस ने अज्ञात लूटरों के खिलाफ तहकीकात कर रही है

खबरें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें- ठा.रामकुमार राजपूत प्रधानसंपादक- पंचायत दिशा समाचार मोबाइल-8839760279