महिला डाक्टर के प्रताडित करनें वाले परासिया BMO डाँ. प्रमोद वाचक पर मामला मामला दर्ज ,बदले क्या सर्विस दे पाओगे मुझे, ऐसे कहने वालें परासिया BMO प्रमोद वाचक पर मामला…
रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
दिनांक-17/07/2024
छिंदवाड़ा(पंचायत दिशा समाचार)- सिविल अस्पताल परासिया इन दिनों सुर्खियों में है रोजाना एक नये विवाद से स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं पर असर पड रहा है। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। आज पीड़िता अपने प्रदेश संगठन के साथ जाकर ब्लाक मेडिकल अधिकारी और दोस्त के खिलाफ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
सिविल अस्पताल परासिया में ब्लाक मेडिकल अधिकारी प्रमोद वाचक और महिला दंत चिकित्सक के बीच का विवाद अब प्रदेश स्तर तक पहुंच गया है ।आज राज्य संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों के साथ महिला दंत चिकित्सक ने परासिया थाने पहुंच कर ब्लाक मेडिकल अधिकारी और उनके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई । पीड़ित ने बताया कि ब्लाक मेडिकल अधिकारी फालतू बाते करते है जब भी उनसे उपकरण की मांग करो तो उसके एवज में डिमांड करते है । उनके दोस्त भी दबाब बना रहा है कि शिकायते बापस ले लो ।जिसकी शिकायत करने अपने संगठन के साथ आई हूं।
राज्य संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा मध्यप्रदेश के पदाधिकारी आर. के. दीक्षित – मीडिया प्रभारी – राज्य संयुक्त स्वास्थ्य कर्मचारी मोर्चा मध्यप्रदेश ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि ब्लाक मेडिकल अधिकारी की कई शिकायत मिल रही है वे हमेशा अपने अधीनस्थ महिला कर्मचारी और डॉक्टरों को मानशिक रूप से परेशान करते है । अगर प्रशासन और विभाग ने कोई ठोस कार्यवाही नही की तो संगठन पूरे प्रदेश में उस के खिलाफ आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग और प्रशासन की होगी।
वही इस पूरे मामले में पुलिस ने धारा 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।