Home CITY NEWS मुख्यमंत्री डॉ.यादव के अमरवाड़ा नगर में आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा...

मुख्यमंत्री डॉ.यादव के अमरवाड़ा नगर में आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब

मुख्यमंत्री डॉ.यादव के अमरवाड़ा नगर में आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब

विभिन्न संगठनों और शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से किया

मुख्यमंत्री डॉ.यादव का भव्य एवं आत्मीय अभिनंदन

रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
दिनांक-16/07/2024

छिन्दवाड़ा (पंचायत दिशा)-प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने छिंदवाड़ा जिले के अनुविभाग अमरवाड़ा पहुंचे। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस और जनसभा में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.यादव रैली में शामिल हुए और अमरवाड़ावासियों का अभिवादन किया। अमरवाड़ा शहर के एक्सचेंज ऑफिस से प्रारंभ यह रैली श्री दीक्षित के घर के सामने से होती हुई श्री नेमा, गुरुकुल स्कूल, श्री वर्मा, श्री भानम, श्री विश्वकर्मा के घर के सामने से होती हुई वार्ड नबर-14 के गेट के सामने से चौरई रोड तिराहा, श्री ठाकुर के घर के सामने से बस स्टैंड, प्रेम मार्केट, मंगल भवन, श्री जैन के घर के सामने से फव्वारा चौक, थाने के सामने, दाऊ मढिया, श्री जैन की दुकान के सामने से मंदिर गेट के सामने, श्री चचड़ा के घर के सामने से गंज बाजार, श्री राजेंद्र ज्वेलर्स के सामने से चर्च के सामने, श्री जैन की दुकान के सामने से जनपद, नगरपालिका गेट होती हुई बरात घर के सामने समाप्त हुई।

रैली के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.यादव सुसज्जित रथ पर सवार थे, जिसमें खजुराहो सांसद श्री बी.डी.शर्मा, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह व श्री टीकाराम चंद्रवंशी उनके साथ थे। हेलीपैड से अमरवाड़ा नगर में आगमन पर रैली के पूरे मार्ग में जगह-जगह जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, शहरवासियों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री डॉ.यादव पर पुष्पवर्षा कर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। इन संगठनों में बंजारा समाज, ग्रामीण मंडल, लोधी समाज, ऑटोमोबाइल यूनियन, विश्वकर्मा समाज, ठिलिया संघ, वंशकार समाज, ड्राइवर यूनियन, ठाकुर समाज, यादव समाज, सूर्यवंशी समाज, चौरसिया समाज, सोनी समाज, जैन समाज, मालवीय समाज, पंजाबी समाज, व्यापारी मंडल, नेमा समाज, चिरौंजी व्यापारी, गर्मेटा समिति, सचिव संघ, रोजगार सहायक संघ, सरपंच संघ, नगरपालिका कर्मचारी, नगरपालिका के अध्यक्ष एवं पार्षदगण व मेहरा समाज सहित अन्य संगठन शामिल थे। एक ओर जहां विभिन्न संगठनों, शहरवासियों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्प और पंखुड़ियों की वर्षा कर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का बड़े ही उत्साह के साथ भव्य आत्मीय स्वागत किया, वहीं मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने भी अमरवाड़ा वासियों के स्नेह से अभिभूत होकर उन पर पुष्पवर्षा की और दोनों हाथों से उनका आत्मीय अभिवादन किया।

रिपोर्ट-ठा.रामकुमार राजपूत
मोबाइल-8839760279