झिरपा मूंग खरीदी में किसानों के साथ हो रही लूट…
शासन के निर्धारित मात्र से अधिक तौली जा रही मूंग…
छिंदवाड़ा/ जिलें के मूंग खरीदी केन्द्र पर किसानों के साथ खुलेआम लूट हो रही है ऐसा ही मामला आज तामिया विकासखंड के झिरपा में देखा गया जंहा किसानों के साथ खुलेआम लूट हो रही थी,
जी हाँ ये बात एसडीएम के निरीक्षण के दौरान सामने आई जहां पर किसानों से निर्धारित मापदंड से अधिक मात्र में मूंग की तुलाई की जा रही थी..
झिरपा मूंग खरीदी केंद्र का एसडीएम कामनी ठाकुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान प्रबंधक मुनीम पटेल के द्वारा खरीदी केंद्र में महिला एवं पुरुषों को पृथक से ना तो शौचालय की व्यवस्था की गई और ना ही साफ पीने को पानी की, जिस पर एसडीएम द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई।

किसानों ने एसडीएम से किया शिकायत…
झिरपा खरीदी केंद्र में एसडीएम के निरीक्षण के दौरान किसानो के मूंग खरीदी प्रभारी एवं समिति प्रबंधक पर खुलकर आरोप लगाया और कहा कि यहां खरीदी प्रबंधक के द्वारा एक से डेढ़ किलो तक अधिक मात्रा में मूंग की तुलाई की जा रही है और ये कई दिनों से चल रहा है, यंहा समिति प्रबंधक और व्यापारी की मिलीभगत खुलेआम देखी जा रही है क्योंकि हमें कई कई दिनों तक परेशान करते रहते है लेकिन जिन लोगों की समिति प्रबंधक से सेटिंग होती है उनकी पहले तुलाई हो जाती है लेकिन हम परेशान होते रहते है, किसानों ने शिकायत में बताया कि समिति प्रबंधक द्वारा शासन से निर्धारित बजन (मात्रा) से एक किलो 200 ग्राम से अधिक मात्रा में मूंग किसानों से तोली जा रही है जिस पर निर्धारित मात्र से अधिक मूंग तोलने की शिकायत पर एसडीएम द्वारा उपार्जित मूंग का वजन कराया गया जिसमें 50.580 से 51 किलो बजन यानी प्रति कुंटल 1 किलो 200 ग्राम से अधिक मूंग किसानों से लेना पाया गया है जिस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई एवं पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु मामले की जानकारी से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

पिपरिया और सुहागपुर से आ रही मूंग,…
किसानों से तीन से पाँच सौ रुपये किक्टल दे रहे किसानों को पंजीयन देने के लिए..
बही सूत्रों की जानकारी के अनुसार इन दिनों झिरपा मूंग खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक के द्वारा पिपरिया और सुहागपुर से मूंग आ रही है, जिसें समिति प्रबंधक की मिलीभगत से व्यापारी सीधे आपनी मूंग झिरपा खरीदी में लाकर बेच रहे हैं, समिति प्रबंधक मुनीर पटेल की कार्य प्रणाली के लेकर कई मामलें समाने आ चूके है…
एसडीएम कामिनी ठाकुर
वहीं एसडीएम कामनी ठाकुर ने प्रबंधक मुनीम पटेल और केंद्र प्रभारी रवि नुनारिया को निर्देश दिया कि जिन किसानों के स्टॉल की अंतिम तिथि नजदीक है उन किसानों का पहले उपार्जन किया जाए।