Home CRIME पांढुर्णा जिले के विभिन्न ग्रामों में आबकारी व पुलिस विभाग के संयुक्त...

पांढुर्णा जिले के विभिन्न ग्रामों में आबकारी व पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब के अड्डों पर दी गई दबिश….

पांढुर्णा जिले के विभिन्न ग्रामों में आबकारी व पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब के अड्डों पर दी गई दबिश….

6000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर महुआ निर्मित कच्ची शराब की गई जप्त

छिन्दवाड़ा/ पांढुर्णा – कलेक्टर अजय देव शर्मा के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के मार्गदर्शन में जिला छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा के आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा दबिश के दौरान आज पांढुर्णा जिले में अवैध शराब विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये ग्राम वड़्दामाल, कोंडर, उमरीकला, जातलपुर के नदी नालों में बन रहे अवैध शराब के अड्डों पर दबिश दी गई, जहां से 6000 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 30 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी कच्ची शराब को बरामद, जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) च के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।