छिंदवाड़ा जिले में ऐसेने एग्री साईज प्राइवेट लिमिटेड बीज कंपनी प्रतिबंधित
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा - जिले के अमरवाड़ा में एग्री साईज प्राइवेट लि•ऐसेन एग्रीसाईस प्रा०लि० बीज कंपनी ACSEN Agriscience Pvt C/O ABL BIOSCIENCE PVT LTD के द्वारा प्रदाय KHILADI AHC-2061 मक्का बीज में अन्य मक्का किस्म के बीज मिश्रण कि शिकायत के आधार पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरवाडा द्वारा दिनाँक 20.06. 2025 को संबधित विकेता के प्रतिष्ठान का निरिक्षण किया गया था। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरवाडा द्वारा कृषको को गुणवत्तायुक्त बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत कंपनी ACSEN Agriscience Pvt C/0 ABL BIOSCIENCE PVT LTD के मक्का किस्म KHILADI AHC-2061 की प्रथम दृष्टता जॉच में पाया गया है, कि मक्का बीज मे अन्य मक्का किस्मो का बीज मिक्चर है। कंपनी द्वारा जिले मे निम्न गुणवत्ता का बीज भण्डारण किया गया है। एवं सीड (कन्ट्रोल) आर्डर 1983 निर्धारित प्रपत्र में विक्रय प्रतिवेदन न देना धारा-18 (2), का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है।वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरवाडा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा कंपनी ACSEN Agriscience Pvt C/O ABL BIOSCIENCE PVT LTD Talangana के समस्त बीज उत्पादो को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक जिले में प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन अमरवाड़ा ब्लॉक में काफी किसानों ने मक्का बीज की बोनी कर दिया है उसके बाद कृषि विभाग की यह कार्यवाही हुई है, यदि किसानों को नुकसान हुआ है। तो भरपाई कौन कर पाएगा क्योंकि कृषि विभाग की जांच में भी शिकायत को सही पाया गया है , अतः किसान की नुकसानी की भरपाई कौन करेगा..
जिले में प्रतिबंधित कंपनी को तो कर दिया गया है। लेकिन संबंधित कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई आखिर कब होगी
रिपोर्ट ठा• रामकुमार राजपूत
मोबाइल – 8989115284






