सेवा सहकारी समिति बडेगांव प्रबंधक हरदयाल यादव की मनमानी, महिने एक दो दिन ही जाते है समिति… किसान हो रहे परेशान…?
किसानों को समिति प्रबधक से कोई काम है तो धर बोलते है प्रबंधक…
प्रशासक की मिलीभगत से चल रहा है खेल, समिति प्रबंधक बिना लेनदेन के किसानों को नहीं करते काम…?
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /जिलें के अमरवाड़ा विकासखंड के बडेगांव में संचालित सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक की मनमानी से समिति के किसान खासे परेशान हैं।
उन्होंने प्रबंधक की तानाशाही पूर्ण कार्यशैली को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन समिति प्रबंधक की जिले में बैठे अधिकारी एंव प्रशासक से मिलीभगत के कारण इन दिनों समिति प्रबंधक की मनमानी चरम पर है किसानों को यदि कोई काम होता है तो समिति प्रबंधक उन्हें अपने घर बुलाता है और घर में बिना लेनदेन के कोई काम नहीं करता, जबकि किसानो को इस समय खाद बीज लेना है लेकिन समिति हर समय बंद रहती है, यंहा पदस्थ दुसरे कर्मचारी भी कई कई दिन नहीं आते है, जिसकी शिकायत किसानों ने अमरवाड़ा जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक अमरवाड़ा के शाखा प्रबंधक सहित जिले में बैठे अधिकारी को भी इसकी शिकायत कर चुके है। कई बार शिकायत के बाद भी इस मामले में अब तक कोई जांच नहीं की गई है।
इससे प्रबंधक की मनमानी पूरी तरह से बढ़ चुकी है। समिति के प्रबंधक हरदयाल यादल मनमानी पूर्वक नियम कायदों को ताक में रखकर काम कर रहे हैं। समिति प्रबंधक के द्वारा समिति भवन की मरम्मत में आई राशि में अभी भारी हेरा फेरी की गई है, आज किसानों को बैठने के लिए यहां जगह तक नहीं है समिति में इतनी गंदगी है कि यहां किसानों को रुकना तक नही होता है, समिति प्रबंधक बिना किसी को सूचित किए मद भी आहरित करके उसे खर्च कर रहा है। समिति प्रबंधक मनमानी पर उतारू है। किसानों ने समिति के ने प्रबंधक की मनमानी की शिकायत कई बार उच्च अधिकरियों से की है, लेकिन कोई जांच व कार्यवाही नहीं की जा रही है। उसकी लापरवाही के चलते अब किसान परेशान हो रहे है।
।
बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार
सेवा सहकारी समिति बडेगांव के प्रबंधक पर भ्रष्टाचार का आरोप कई बार लग चुका है। उस पर आरोप है कि उसने समिति कार्यालय भवन की मरम्मत की राशि बिना मरम्मत के निकाल कर खा गया लेकिन प्रबंधक आज तक प्रबंधक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई , समिति भवन एवं कार्यालय खर्चे में आने वाली राशि में भी भारी हेरा फेरी करता है । इतना ही नही पैसा आहरण होने के बाद भी कार्यालय में पंखे नहीं लगवाए गए है। प्रबंधक बिना किसी सूचना के आये दिन अनुपस्थित रहता है, जिससे समिति का कार्य प्रभावित होता है।
 
            
