29 किलोमीटर की पदयात्रा कर ग्रामीणों के बीच पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू
- परासिया और जुन्नारदेव विधानसभा के 8 गांवों में पहुंचकर सांसद ने बताई भाजपा सरकार की उपलब्धियां
- नौतपे की तपती ओर चिलचिलाती धूप के बीच ग्रामीण जनों ने किया सांसद बंटी विवेक साहू का भव्य स्वागत
- सांसद ने विकास कार्यो के लोकार्पण के साथ ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों से मुलाकात की
छिन्दवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा और मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के अंतर्गत 3 दिवसीय पदयात्रा पर निकले सांसद बंटी विवेक साहू ने यात्रा के दूसरे दिन 29 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए 8 गांवों सहित छोटे मंझरे टोले में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए उनसे संवाद किया और उन्हें भाजपा सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी। नौतपे की तपती ओर चिलचिलाती धूप के बीच ग्रामीणजनों ने सांसद बंटी विवेक साहू का भव्य आत्मीय स्वागत किया।

      सांसद श्री साहू ने पदयात्रा के दौरान जहां ग्राम अपतरा में विकास कार्यो का लोकार्पण किया वहीं माढ़ई माल में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों से खेतों में ही जाकर मुलाकात की और उनसे संवाद करते हुए उन्हें आधुनिक एवं जैविक खेती करते हुए अधिक उत्पादन करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणजनों को श्रीमद् भागवत गीता भेंट की। 

पदयात्रा के दूसरे दिन डोमरी से पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। सांसद श्री साहू भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और अपने साथियों के साथ 29 किलोमीटर की पदयात्रा कर ग्राम माढ़ई माल, मोरडोंगरीकलां, मोरडोंगरी खुर्द, ख़जरी अंतू, सिंदरई रैयत, लामनिया, कोठार में ग्रामीणों से मिलते हुए कटकुही पहुंचे।

पदयात्रा के दौरान सांसद श्री साहू ने ग्रामीणजनों का भव्य आत्मीय स्वागत करने पर आभार जताते हुए उन्हें श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। सांसद श्री साहू ने ग्राम कटकुही में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान किया, उन्होंने ग्राम कटकुही में ही रात्रि विश्राम किया। पदयात्रा के दौरान सांसद श्री साहू ने कार्यक्रमों में बुर्जुगों और ग्रामीणों पर पुष्पवर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
सांसद ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
अपनी पदयात्रा के दौरान गांवों में आयोजित किये गये कार्यक्रमों में सांसद बंटी विवेक साहू ने ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें भाजपा सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि हमारी सेनाओं ने जिस तरह ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक पूरा किया है, उस पर हम सभी देशवासियों को गर्व है। उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है, प्रधानमंत्री का संकल्प है कि जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्हीं की मंशा के अनुरूप आज लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

सांसद ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण
पदयात्रा के दौरान देखा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव-गांव विकास की बयार बह रही है। सांसद श्री साहू ने ग्राम पिपरिया माल के आंगनवाडी भवन का लोकार्पण किया। सात लाख 80 हजार की लागत से निर्मित इस भवन के बनने से अब ग्राम के बच्चों और गर्भवती माताओं को अपने निवास के नजदीक ही सुविधा मिल सकेगी। वहीं ग्राम अपतरा के 4 लाख 25 हज़ार रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन और 4.19 लागत से निर्मित सीसी नाली का भी लोकार्पण किया। सामुदायिक भवन बनने से ग्रामीणों को अपने कार्यक्रम करने की सुविधा उपलब्ध होगी। सांसद श्री साहू ने हरियाली अभियान को गति देते हुए परिसर में पौधरोपण भी किया।
सांसद ने किसानों को जैविक खेती अपनाने और सूर्य घर योजना का लाभ उठाने की अपील की
पदयात्रा के दौरान सांसद श्री साहू को कार्यकर्ताओं का साथ और ग्रामीणों का उत्साह नौतपे में जून माह की तपन भरी दोपहर और चिलचिलाती धूप भी ठंडक का अहसास करा रही थी। ग्राम मांडईमाल में सांसद श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर हमारे कदम लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां उन्होंने किसानों से मिलकर उन्हें जैविक खेती अपनाने और सूर्य घर योजना का लाभ उठाने की अपील की।
सांसद ने मोरडोंगरी में रंगमंच स्वीकृत कर किया भूमिपूजन
विकसित भारत संकल्प पदयात्रा लेकर मोरडोंगरी कलां पहुंचे सांसद बंटी विवेक साहू ने ग्रामीणों की मांग पर सांसद निधि से रंगमंच स्वीकृत करते हुए रंगमंच निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की चिंता करते हुए मक्का, ज्वार, सोयाबीन सहित खरीफ सीज़न की 18 फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारा देश तेजी से विकसित हो रहा है।
 
            
