Home CITY NEWS आदिवासी संग्रहालय की जमीन पर कॉलोनाइजर का कब्जा… आदिवासी संग्रहालय के अधिकारी...

आदिवासी संग्रहालय की जमीन पर कॉलोनाइजर का कब्जा… आदिवासी संग्रहालय के अधिकारी की मिलीभगत से बड़ा खेल..?

आदिवासी संग्रहालय की जमीन पर कॉलोनाइजर का कब्जा…..

कॉलोनाइजर ने आदिवासी संग्रहालय की बाउंड्री बाल को तोड़कर बना दी कालोनी में जाने के लिए पक्की सड़क…

आदिवासी संग्रहालय की सरकारी जमीन पर बना दिया कॉलोनी के लिए पक्की सड़क… जनजातीय विभाग के आधिकारी की मिलीभगत…?
छिंदवाड़ा /, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित आदिवासी संग्रहालय पर इन दिनों कॉलोनाइजर ने अधिकारी से मिलीभगत कर आदिवासी संग्रहालय स्थित आदिवासी कॉलोनी जो जनजातीय विभाग एंव आदिवासी संग्रहालय के कर्मचारियों के लिए जो क्वार्टर बनी थी उसकी कालोनी की बाउंड्री वॉल तोड़कर कॉलोनाइजर ने कालोनी में जाने के लिए वहां पक्की सड़क बना दी

, कॉलोनाइजर द्वारा अपनी कॉलोनी के प्लाट बेचने के लिए आदिवासी संग्रहालय के कर्मचारी एवं जनजाति कर भाग के अधिकारियों से मिली भगत कर संग्रहालय स्थित कालोनी की बाउंड्री वॉल तोड़कर वहां से पक्की सड़क निकाल दी गई, सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस काम मे आदिवासी संग्रहालय के अधिकारी एंव एक बाबू ने कॉलोनाइजर से अच्छी खासी मोटी रकम लेकर कॉलोनाइजर को रोड बनाने दिया गया हैं जिसकी सूचना होने के बाद भी विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है,

जबकि नियम है कि कोई भी कॉलोनाइजर सरकारी जमीन पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ एफ आई आर होना चाहिए एवं जुर्माना के साथ-साथ सजा भी होती है, जबकि कॉलोनाइजर ने किसी से भी कोई परमिशन नहीं लिया है, विभाग के अधिकारी को जानकारी होने के बाद भी आखिर विभाग के उच्च अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं यह एक बड़ा सवाल है..?

रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत

प्रधान संपादक पंचायत दिशा समाचार एवं टीवी 24 जरा ब्यूरो पांढुरना

मोबाइल -8989115284,8839760279