Home CITY NEWS जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंहकी अध्यक्षता में जिला योजना समिति की...

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंहकी अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन 04 अप्रैल को

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन 04 अप्रैल को

छिन्‍दवाड़ा/01 अप्रैल 2025/ म.प्र. शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 04 अप्रैल 2025 को प्रात: 11 बजे जिला योजना समिति की बैठक ली जायेगी।

        बैठक में नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, गेहूं उपार्जन (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग), जल जीवन मिशन (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग) एवं अन्य विषयों की समीक्षा की जायेगी।

        कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आयुक्त नगरपालिक निगम, परियोजना अधिकारी नगरीय विकास विभाग, जिला आपूर्ति अधिकारी व कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और संबंधित विभाग से अद्यतन जानकारी ए-4 साईज के आड़े पेपर में 40-40 प्रतियों में हार्डकापी एवं सॉफ्टकापी (पी.पी.टी.) में ई-मेल dpocwa@yahoo.com के माध्यम से 02 अप्रैल 2025 को दोपहर 2.00 बजे तक अनिवार्य रूप से कलेक्टर कार्यालय, जिला योजना एवं सांख्यिकी छिंदवाड़ा में भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। ताकि सदस्यों को फोल्डर वितरण समय-सीमा में किया जा सके। साथ ही इस बैठक में फोल्डर के साथ स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।