पंचायत दिशा समाचार
तेज रफ्तार 2 मोटर साइकिल आमने सामने टकराई दूल्हे सहित 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
छिंदवाड़ा /तामिया के बिजौरी खड़ुआ निवासी दूल्हा दिवाकर सिरसम अपनी बाइक से दोस्तो के साथ सगाई बारात कपूरनाला जा रहा था तभी खड़ुआ ग्राम के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइक सवार 5 लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल ही 100 डायल पायलट मितेश मोंटू डेहरिया,आरक्षक आशीष ढुंढे, सहित 108 एम्बुलेंस,परिवार एम्बुलेंस के खेमराज कुमरे ने घायलों को तामिया हॉस्पिटल लाया जा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला छिंदवाड़ा अस्पताल रिफर किया गया।







