Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में अधिकारी जनप्रतिनिधि को जान से मरने की दे रहे धमकी..?

छिंदवाड़ा में अधिकारी जनप्रतिनिधि को जान से मरने की दे रहे धमकी..?

तामिया जनपद पंचायत के सीईओ ने भाजपा की जनपद पंचायत अध्यक्ष आदिवासी महिला तुलसा परतेती को दी जान से मारने की धमकी

भाजपा की जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती ने की तामिया थाने में शिकायत

पंचायत दिशा न्यूज

छिंदवाड़ा / मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया जनपद में एक ऐसा मामला आया है जिसें सुनकर आश्चर्य हो रहा है क्योंकि अब अधिकारी भी जनप्रतिनिधियों को जान से मरने की धमकी दे रहे है ऐसा ही मामला जनपद पंचायत तामिया के सीईओ ने भाजपा की जनपद पंचायत अध्यक्ष आदिवासी महिला तुलसा परतेती को दी जान से मारने की धमकी देने के बाद भाजपा की जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती ने की तामिया थाने में की गई लिखित शिकायत.!
तुलसा परतेती ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से जब से सीईओ जनपद पंचायत तामिया की यहां पर पदस्थापना हुई है। तब से लगातार जनपद भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी अड्डा बना हुआ है। उनके द्वारा एवं समस्त जनपद सदस्यों द्वारा भी सीईओ मांडलिक को लगातार घटिया निर्माण कार्यों को सुधारने के लिए बोला जा रहा था इससे चिड़कर मांडलिक द्वारा गांव में जाकर जान से मारने की धमकी दी गई इस दौरान ग्रामीण लोग भी मौजूद थे। सीईओ मांडलिक के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई।

इनका कहना है कि

आज रविवार को जनपद सीईओ मेरे निज निवास पर आए और मुझे सीईओ द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई । इस दौरान गांव के लोग भी मौजूद थे।मैंने तामिया थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी हूं। पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग करती हूं। अगर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो मैं जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत करुंगी।