Home CITY NEWS बिना हेलमेट के अब नहीं मिलेगा पेट्रोल….बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर संचालकों...

बिना हेलमेट के अब नहीं मिलेगा पेट्रोल….बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर संचालकों पर होगी सख्ती कार्यवाही…

हेलमेट की अनिवार्यता का सख्ती से कराएं पालन- निर्देश

रेड लाइट जंप करने वालों पर की जाएगी कड़ी चालानी कार्यवाही….

पंचायत दिशा न्यूज़

छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने और बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर पेट्रोल पंप संचालकों पर सख्ती करने पर विशेष जोर दिया गया। सिग्नल पर रेड लाइट जंप करने वालों पर भी कड़ी चलानी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के साथ ही नए एजेंडा बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए।

बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर संचालकों पर होगी सख्ती – जिले में हेलमेट का उपयोग न करने पर सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों की हो रही मृत्यु की घटनाओं में गहन चिंता व्यक्त करते हुए हेलमेट को अनिवार्य किया गया है। पिछली बैठक में सख्त निर्देश देने और पेट्रोल पंप संचालकों को इस संबंध में पत्र जारी कर निर्देशित करने के बाद भी निर्देशों का पालन न पाए जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा निर्देशों की अवहेलना करने पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं, अन्यथा की स्थिति में पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्यवाही की जायेगी। डीएसपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर के दो मार्गों सिवनी रोड एवं इमलीखेड़ा-नागपुर रोड पर हेलमेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, बीते दिनों में इन मार्गों पर कोई भी एक्सीडेंट दर्ज नहीं किए गए हैं। परासिया रोड पर भी इस अभियान को फिर से शुरू कराया जाएगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग में साइन बोर्ड लगाने का कार्य शीघ्र करें पूरा – पिछली बैठक में दिए निर्देशों के अनुसार छिंदवाड़ा-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 347 में मरम्मत एवं रोड मार्किंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस मार्ग में साइन बोर्ड्स लगाने का कार्य भी आगामी 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए। छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 547 में सिल्लेवानी घाटी में रंबल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

शहर में व्यवस्थित कराएं यातयात – कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि शहर में यातायात सुगम और व्यवस्थित कराएं। जहां कहीं भी कोचिंग सेंटर और प्राइवेट हॉस्पिटल की पार्किंग के कारण सड़कों पर अतिक्रमण और यातायात प्रभावित हो रहा है, नगर निगम की टीम सख्ती से कार्यवाही करे। पी.जी.कॉलेज के प्रवेश द्वार के सामने से होकर गुजरने वाले मार्ग को पूर्णतः बंद कर प्रवेश द्वार के सामने साइन बोर्ड लगवाएं। रेलवे स्टेशन से कुंडीपुरा थाना तक एवं महिला थाने से नया कुंडीपुरा थाना छिंदवाड़ा तक मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था आवश्यकता के अनुरूप शीघ्र कराएं। पाटनी चौक पर सिग्नल लगाने की कार्यवाही एक माह के अंदर पूर्ण कराएं। साथ ही भरता देव कट पॉइंट और जिला न्यायालय के सामने गुरैया रोड पर यातायात सिग्नल के निर्माण के लिए सर्वे का कार्य एक सप्ताह में पूरा करवा कर रिपोर्ट सौंपे।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश – बैठक में वेयर हाउस में लगने वाली रैक की संपूर्ण सूचना डीएसपी यातायात और आरटीओ को 2 दिन पूर्व देने, वेयर हाउस के चेकिंग पॉइंट पर आने वाले ट्रकों के संबंध में ट्रांसपोर्टर से चर्चा कर यातायात सुगम बनाने, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के प्रारंभिक उपचार के लिए ग्रामीण युवाओं को भी शामिल करते हुए प्रशिक्षण दिलाने, ग्राम कुकड़ा किरार में ज्यादा एक्सीडेंट के दृष्टिगत यथाशीघ्र स्पीड ब्रेकर बनवाने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।