पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.-1 में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन…
पंचायत दिशा समाचार
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284
छिन्दवाड़ा/ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित आशीर्वाद समारोह के पहले मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर सहित कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का तिलक और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के आगमन के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विद्यालय के कैप्टन करण वर्मा, कोंकणा हलधर, प्राचार्य श्री धारकर, वरिष्ठ शिक्षक श्री बी.के.झा, श्री आर.के. उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर
किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में कक्षा 11वीं की फलक खान एवं उनके समूह ने स्वागत गान प्रस्तुत कर किया । इसके बाद कुमारी अल्फिया और आनंद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । आयुषी गाडरे और उनके समूह ने एक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । कक्षा-12वीं के करण वर्मा ने विद्यालय में बिताए 12 वर्षों का खट्टा मीठा अनुभव प्रस्तुत कर सभी विद्यार्थियों को सुनहरी यादों की यात्रा करवाई । वही कक्षा 12वीं की कोंकणा हलधर ने कविता के माध्यम से विद्यालय के 12 वर्षों की यात्रा का मनोरंजन और यादगार वर्णन प्रस्तुत किया । कक्षा 12वीं की ही आयशा परवेज़ ने अपने शिक्षकों की यादगार बातें सभी के साथ बांटी। कक्षा 12वीं की ही डॉली सिसोदिया ने अपने मार्गदर्शन और शिक्षण के लिए अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत देवांशी वेश्य और मिलन लिंबू के द्वारा एक मनमोहक युगल गीत प्रस्तुत किया गया, जिस पर धान्या चौहान ने गिटार से आकर्षक प्रस्तुति दी । धान्या चौहान के द्वारा ही ऊर्जा से परिपूर्ण एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं तनु धुर्वे और उनके समूह के द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी को रोमांचित कर दिया । हिमांशु वर्मा और उनके समूह ने एक आधुनिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
आशीर्वाद समारोह में विद्यालय के शिक्षकों श्री आर.के. उपाध्याय, श्री पी.के.कोस्टा एवं श्रीमती प्रीति तिवारी द्वारा विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं प्रदान की गई । साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आत्मविश्वास रखने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय प्राचार्य श्री धारकर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा की भले ही लगातार हम शिक्षक एवं आपके अभिभावक आप विद्यार्थियों को लगातार अनुशासन, पढ़ाई, व्यवहार और अच्छे आचरण के लिए बोलते रहे हों, लेकिन हमें पूर्ण विश्वास था और है की हम जहां हैं, आपकी मंजिलें उससे मीलों दूर है, आप हम सभी से बहुत अच्छी स्थिति में होंगे, लेकिन हम सभी चाहते हैं की आप से किसी तरह की लापरवाही ना हों और आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्राप्त कर सकें। आशीर्वाद समारोह का मुख्य आकर्षण कक्षा बारहवीं के शिक्षकों के द्वारा वोटिंग के माध्यम से मास्टर और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के छिंदवाड़ा का चयन रहा । जिसमें समर्थ वर्मा को मास्टर एवं नैना सोलंकी को मिस पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 चुना गया । कार्यक्रम के अंत में विभूति उपाध्याय ने कक्षा ग्यारहवीं
के विद्यार्थियों सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों का समारोह की आयोजन के लिए आभार प्रदर्शन किया । आशीर्वाद समारोह के दौरान कक्षा ग्यारहवीं के प्रथमेश जंघेला, अक्षर घोडके, असफिया और तन्वी धारकर ने मंच संचालन किया । कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती पुष्पा नायडू के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक निर्वाहन की । विद्यालय प्राचार्य श्री धारकर ने कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों कि प्रबंधन कौशल, लगन, मेहनत और समर्पण की भूरी-भूरी प्रशंसा की..