ग्राम पंचायत विशाला जुन्नारदेव में लाखों का भ्रष्टाचार….
सामुदायिक भवन बगैर बनाए सरपंच, सचिव ने निकाल ली लाखों की राशि
सामुदायिक भवन बगैर बनाए सरपंच, सचिव ने निकाल ली लाखों की राशि
दोषियों पर कार्रवाई करने ग्रामीणों ने की मांग, अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई….
छिंदवाड़ा/ जिले की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की जनपद पंचायत जुन्नारदेव में आए दिन भ्रष्टाचार मामले सामने आ रहे है। कुछ दिन पहले ही जुन्नारदेव जनपद पंचायत के मुख्यालय की ग्राम पंचायत नजरपुर में कागजों में तालाब बनाकर लाखों का भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच, सचिव और जीआरएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अभी यह मामला शांत नहीं हो पाया है। इन्हीं सरपंच और सचिव का एक और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में सामुदायिक भवन के निर्माण किए बगैर ही सरपंच व सचिव के ने कथित रूप से लगभग 16 लाख रुपए का आहरण कर लिया है। बता दें कि यहां 24 लाख 58 हजार की लागत से विशाला में विधायक निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना था। जिला योजना मंडल की अनुशंसा पर विधायक निधि से ग्राम पंचायत में 24 लाख 58 हज़ार रूपए की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण की स्वीकृति 26 जनवरी 2023 को और तकनीकी स्वीकृति 27 मार्च 2023 को दी गई थी। इसके बाद से ही ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने इस सामुदायिक भवन का निर्माण किए बगैर ही अब तक लगभग 16 लाख रुपए से अधिक की धनराशि आहरित कर ली है। जबकि इस पहली पायरी धार्मिक स्थल पर अब तक इस भवन के नाम पर एक ईंट भी नहीं रखी गई है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हुए इस गबन के मामले में संबंधितों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में जिला पंचायत अधिकारी अग्रिम कुमार को उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। बताया जा रहा है कि यह मामला सभी अधिकारियों की संज्ञान में है। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
भक्तों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण
ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के पहली पायरी में महाशिवरात्रि सहित अन्य पर्वों पर वर्ष भर मेला लगता रहता है। इसीलिए यहां पर सामुदायिक भवन के निर्माण की आवश्यकता थी। इसी को लेकर विधायक निधि से जिला योजना मंडल के द्वारा यहां 24 लाख 58 हजार रुपयों की लागत से इस भवन निर्माण को स्वीकृत किया गया था। जनपद अधिकारियों की सांठ-गांठ से ग्राम सचिव और सरपंच ने कथित रूप से 16 लाख रुपए से अधिक की धनराशि का आहरण कर लिया है। इससे भक्तों को मेलों में रूकने सहित अन्य परेशानियां होंगी।
फर्जी फर्म के नाम पर राशि निकासी
ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में सामुदायिक भवन निर्माण के नाम पर सचिव व सरपंच ने 2 जून 2023 से 1 दिसंबर 2023 की समयावधि में कुल 7 बिल लगाकर रुपए 16 लाख 06 हजार 984 रुपए का फर्जी आहरण कर लिया गया। फर्जी आहरण में तथ्य यह भी है कि भुगतान लेने वाली फर्म का स्थाई पता भी यहां दर्ज नहीं किया गया है। यह फर्म भी मध्य प्रदेश के बाहर की बताई जा रही है। यह भी जांच अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बिंदु होगा।