कान्या शिक्षा परिसर के छात्रावास से फिर हुई एक छात्र लापता…..?
जिला मुख्यालय के कन्या शिक्षा परिसर में नहीं है सुरक्षित छात्राए…?
जिलें में इतनी धटना होने के बाद नही सुंध ले रहे जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त..!
कान्या शिक्षा परिसर स्थिति छात्रावास की 11 वीं का छात्रा अचानक हुआ लापता,
कान्या शिक्षा परिसर छात्रावास अधीक्षिका की लापरवाही या चूक .!. कैसे बिना अनुमति के जाने दिया बच्ची को बाहर…?
छिंदवाड़ा ( ठा.रामकुमार राजपूत ) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जनजाति कार्य विभाग इन दिनों सुर्खियों में चल रहा है, यहां आए दोनों छात्रावास अधीक्षकों की लापरवाही के कारण कई धटना समाने आ चूकि है कही कुएं में डूबने से छात्र की मौत तो कही छात्रावास के अंदर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घुसकर छात्र के ऊपर चाकू से हमला, कहीं छात्रावास में बच्चों से काम करने जैसी घटना, तो कही नाबालिक बच्ची के द्वारा छात्रावास के कमरें में आत्महत्या करने जैसी घटनाएं छात्रावास में आम हो गई हैं, लेकिन जिलें में बैठे सहायक आयुक्त फिर भी सुंध नहीं ले रहे है, आखिर कब तक इन आदिवासी के बच्चे लापरवाही की अकारण मौत के मुंह में जाते रहेंगे, ऐसे ही मामला आज फिर सुर्खियों में है, छिंदवाड़ा जिले मुख्यालय के कान्या शिक्षा परिसर में स्थिति नवीन अनुसूचित जाति कान्या सीनियर छात्रावास थाना क्षेत्र कुंडीपुरा पुलिस चौकी धरमटेकडी क्षेत्र के कान्या शिक्षा परिसर के नवीन अनुसूचित जाति छात्रावास में रह कर 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही एक छात्रा छात्रावास से लापता हो गई!इसमें कही ना कही छात्रावास अधीक्षिका की लापरवाही देखने को मिल रही है, अधीक्षिका की बिना अनुमति के छात्रा बाहर चली गई और छात्रावास अधीक्षिका और वहां के कर्मचारियों को पता नहीं चला, छात्रा 2 दिन से लापता है, पहले छात्रावास अधीक्षिका ने गुपचुप तरीके से छात्र को ढूंढते रही लेकिन छात्रा नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी सूचना सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा को दिया उसके बाद पुलिस को सूचना दी है लेकिन सवाल उठता है कि आखिर छात्रावास से छात्राएं कैसी लापता हो रही हैं इसमें कहीं ना कहीं जिले में बैठे सहायक आयुक्त की कार्य प्रणाली पर सवाल उठता है कि आखिर बार बार ऐसी धटना सामने क्यों आ रही हैं क्या इन छात्रावासों की मॉनेटिंग नहीं होती तो जिलें में तीन क्षेत्र संयोजक एक मंडल संयोजक होने के बाद भी छात्रावास से कैसे ऐसी धटना सामने आ रही है ..
क्षेत्र संयोजक एवं मंडल संयोजक जिला मुख्यालय के ऑफिस में बैठकर कर रहे हैं नौकरी …?
मध्य प्रदेश शासन द्वारा जनजाति विभाग द्वारा संचालित छात्रावास एवं आश्रम शालाओं की देख रेख के लिए क्षेत्र संयोजक एवं मंडल सहयोग की नियुक्ति की गई है, ताकि जिले में संचालित हो रहे छात्रावास एवं आश्रम शालाओं की निगरानी एवं मॉनिटरिंग करेंगे, लेकिन लगता है कि जिले में बैठे क्षेत्र संयोजक एवं मंडल संयोजक अपने कर्तव्य भूल गए हैं और वह कभी भी इन छात्रावासों की निगरानी एवं देखरेख नहीं करते है जिला मुख्यालय में बैठकर छात्रावास एंव आश्रम शालाओं की निगरानी हो रही है आखिर कैसे,ज्यादा ही हुआ तो कुछ प्रसाद लेकर छात्रावास अधीक्षक को जिला मुख्यालय में बुलाकर अधीक्षक की पे डाटा पर साइन कर देते है उन्हें निगरानी से कोई मतलब नही है,
छात्रावास अधीक्षिका का क्या कहना है…
नवीन अनुसूचित जाति सीनियर छात्रावास अधीक्षिका से दूरभाष पर जब इस विषय में बात हुई तो उनका कहना है कि बालिका 2 दिन पहले भी छात्रावास में लेट आई थी जिसकी सूचना मेरे द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई थी और मैंने कहा था कि आप अपनी बच्ची को ले जाइए, छात्रावास से जिसके बाद उनके पिता जी दुसने दिन आने की बात कही थी लेकिन उससे पहले ही बिना बताए छात्रा किसी के साथ चली गई थी, मुझे पता चलने पर मेंने सहायक आयुक्त सर को सूचना दिया और कल रात्रि में धरम टेकडी चौकी में सूचना दे दी हुँ, बच्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चला है..
कान्या शिक्षा परिसर स्थित एक आदिवासी कान्या हॉस्टल में रहकर 11 वीं कक्षा में पढाई कर रहा है। एक छात्रा 31जनवरी को कान्या शिक्षा परिसर स्थिति छात्रावास से 11 वी कक्षा की एक छात्रा लापता हो गई कान्या शिक्षा परिसर के छात्रावास से जिसके बाद अधीक्षिका ने अनेक जगह उसकी तलाश की लेकिन कुछ कहीं पता नहीं चला जिसके बाद छात्र के पालक को फोन लगाकर पता किया गया है दो दिन बाद भी छात्रा का अभी तक कुछ पता नहीं चला। अधीक्षिका का कहना है कि उन्हें आशंका जताई कि कोई अज्ञात लडके के साथ बच्ची चली गई,
छिंदवाड़ा के कन्या शिक्षा परिसर में फिर हुई सुरक्षा में चूक…
छिंदवाड़ा जिले के कन्या शिक्षा परिसर मुख्यालय में स्थित एक छात्रावास से कल से एक छात्रा लापता है, लेकिन दो दिन बाद भी छात्रा नहीं मिली है, जबकि कान्या छात्रावास में सुरक्षा के नाम पर हर साल लाखों रुपए बर्बाद हो रहे हैं उसके बाद भी बच्ची कन्या छात्रावास से कैसी लापता हो रही है यह एक बड़ा सवाल है, ऐसा ही देखने को मिला छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थित कन्या शिक्षा परिसर में जंहा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है,आखिर कान्या शिक्षा परिसर कैंपस में कोई बाहरी व्यक्ति किसे अन्दर आ सकता है, कान्या छात्रावास में लापरवाही की खबर पंचायत दिशा समाचार में पहले भी प्रमुखता से खबर चलने के बाद भी जिले में बैठे सहायक आयुक्त ने कान्या छात्रावासों की सुरक्षा को और कोई ध्यान नहीं दिया गया , कान्या शिक्षा परिसर में कई बार देखा गया है कि यंहा बाहरी व्यक्ति घूमते नजर आते हैं…?
सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम ने बताया…
सहायक आयुक्त जनजाति
कार्य विभाग छिंदवाड़ा से इस बार में दूरभाष पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इसमें कहीं ना कहीं छात्रावास अधीक्षिका को लापरवाही सामने आ रही है, जाँच के बाद अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है, निलंबन अवधि में अधीक्षक को जुन्नारदेव विकास खंड शिक्षा कार्यालय में अटैचमेंट कर दिया गया है अभी लापता छात्रा को ढूंढा जा रहा है और इसकी सूचना पुलिस विभाग एंव छात्रा के परिजनों कै दे दी गई है, छात्रा का अभी कोई पता नहीं चला है…
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284