शिक्षा के मंदिर में शराब पी रहे थे शिक्षक और समिति के अध्यक्ष
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ से मांगा जांच प्रतिवेदन, शिक्षक हुआ निलंबित
छिंदवाड़ा पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /शिक्षा के मंदिर में शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को हड़कंप मच गया यह वीडियो मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम वाड़ीवाड़ा प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है। जिसमें यह दावा किया गया है कि 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले शाला परिसर सजाने के बाद स्कूल में शिक्षक और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दोनों साथ बैठकर प्रधानपाठक कक्ष में शराब पी रहे थे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।
सूत्रों की माने तो शिक्षक और शाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष का शराब पीता यह वीडियो स्कूल के एक विद्यार्थी द्वारा बनाया गया था जिसमें बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि स्कूल में पहले भी संबंधितों द्वारा बैठकर शराब पी गई है। वीडियो में शिक्षक के साथ शाला प्रबंधक समिति अध्यक्ष और एक अन्य जनप्रतिनिधि है।
मोहखेड़ में अब तक चार शिक्षकों पर कार्रवाई
शराब पीते हुए बन रही कुम्भ यात्रा की प्लानिंग
मोहखेड़ विकासखंड के वाड़ीवाड़ा प्राथमिक स्कूल का जो वीडियो वायरल हुआ है इसमें शिक्षक और समिति अध्यक्ष सहित एक ग्रामीण शराब पीते दिखाई दे रहे हैं जो कुम्भ मेले में जाने की चर्चा कर रहे हैं। 25 जनवरी का यह वीडियो बताया जा रहा है जहां पर स्कूल में तैयारी होने के बाद शराब पार्टी शुरू हुई थी वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक और समिति के जिम्मेदार पदाधिकारी का कृत्य अशोभनीय है इससे बच्चों के चरित्र पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
इनका कहना है
मोहखेड़ विकासखंड के एक स्कूल में शराब पीने का वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है जिसके आधार पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन जल्द देने कहा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी
मोहखेड़ विकासखंड में पिछले एक साल में अब तक शराब पीने के मामले में चार शिक्षकों पर कार्रवाई की जा चुकी है इसके पहले भी ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर भड़िया पठार, सहराढाना और पौनारढाना स्कूल के कुछ शिक्षकों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा बीआरसी को की गई थी जिसमें ग्रामीणों ने बताया था कि संबंधित शिक्षक शराब के नशे में धुत्त रहते हैं शिकायत के बाद विभाग द्वारा शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
डीईओ छिंदवाड़ा
बीईओ कर रहे मामले की जांच, कार्रवाई तय
स्कूल में शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल ही जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में एक्शन ले लिया है। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहखेड़ को इस मामले की जांच के लिए निर्देश दिए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक पर कार्रवाई शिक्षक को किया निलंबित,। बता दें कि इसके पहले भी मोहखेड़ विकासखंड में एक शिक्षक के नशे में धुत्त होने का वीडियो सामने आया था जिसके बाद विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया था एक बार फिर नया वीडियो वायरल हुआ है।
रिपोर्ट – ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284