Home CITY NEWS सांसद बंटी विवेक साहू ने किया पट प्रतियोगिता का शुभारंभ..

सांसद बंटी विवेक साहू ने किया पट प्रतियोगिता का शुभारंभ..

सांसद बंटी विवेक साहू ने किया पट प्रतियोगिता का शुभारंभ

छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने मोहगांव में शंकर पट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद श्री साहू ने कहा कि बैल हमारे किसानों के अन्नदाता है और यह पट प्रतियोगिता एक पारम्परिक आयोजन है जिसे हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित करके इस परम्परा को निरंतर जारी रखा जा रहा है जो कि एक सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, राजू परमार, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे, पार्षद मनोज कलम्बे, वरिष्ठ युवा नेता राहुल मोहोड़, भगवत घाटोडे, कैलाश पालीवाल, नरेन्द्र डोमरे, सदानंद डोंगरे, लक्की पाण्डे, नितिन ढोटे, संजय भूते, चंद्रशेखर घाटोडे, हरिप्रसाद धुर्वे एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित थे।