Home CRIME देहात पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का किया गया पर्दाफाश आरोपियों को गिरफ्तार...

देहात पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का किया गया पर्दाफाश आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल….

देहात पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का किया गया पर्दाफाश आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

छिंदवाड़ा / पुलिस कंट्रोल रूम में आज प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 20.01.2025 को दूरभाष के सूचना प्राप्त हुई की घटना स्थल गांगीवाड़ा कुलबेहरा नदी के पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात पुरूष की लाश पड़ी है तथा उसकी पास एक मोटरसाईकिल पड़ी हुई है की सूचना पर मौके पर जाकर देखा गया, मौके पर उपस्थित विनिता पति केवल सल्लाम निवासी खूनाझिरकला चौकी उमरानाला थाना मोहखेड द्वारा मृतक अज्ञात पुरूष की पहचान उसके पति केवल सल्लाम के रूप में की जिसकी रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 12/2025 धारा 194 BNSS का कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया जो प्रथम दृष्टया उक्त घटना एक्सीडेन्ट की प्रतीत हो रही थी, जो शव के पंचनामा कार्यवाही उपरान्त पी.एम. कराया गया डाक्टर से शार्ट पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त की गई जिन्होंने मृतक की मृत्यु गला घोटने से दम घुटने एवं सिर में आई गंभीर चोट के कारण मृत्यु होना लेख किया गया, जो प्रकरण हत्या का होने से अपराध क्र. 31/2025 धारा 103(1), 238 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों अवगत कराया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पाण्डेय व अनि पल्लिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित गई, जो टीम द्वारा तत्पर्यता पूर्वक विवेचना कर मृतक केवल सल्लाम के मोबाईल नंबर की CDR एवं PSTN के विश्लेषण, मृतक के परिवारजन मृतक का पिता जेठू सल्लाम, मृतक का भाई कैलाश सल्लाम से पूछताछ तथा घटना स्थल के पास लगे सीसीटीव्ही फोटेज के आधार पर पाया गया कि मृतक केवल सल्लाम की पत्नि विनिता सल्लाम के आरोपी मनीष साहू से प्रेम संबंध थे जिसकी जानकारी मृतक केवल सल्लाम को पता चलने पर वह विनिता सल्लाम से झगडा विवाद करता था इसी कारण विनिता सल्लाम के कहने पर आरोपी मनीष साहू द्वारा उसके दोस्त विकाश उर्फ बिक्की साहू के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 18.01.2025 को मृतक को शराब पीलाकर घटना स्थल गांगीवाड़ा कुलबेहरा नदी के पास ले जाकर मृतक का गला गमछा से घोटकर उसके सिर मुँह पर पत्थर पटकर हत्या कर, घटना को एक्सीडेन्ट का रूप देने के उद्देश्य से मृतक के शव एवं मोटरसाईकिल को कुलबेहरा नदी के पानी में फेंकना पाया गया, जो आरोपियों की उनके संभावित स्थानों में पतासाजी कर आरोपी (1) मनीष साहू पिता स्व. शोभाराम साहू उम्र 30 साल निवासी खूनाझिरकला चौकी उमरानाला थाना मोहखेड (2) विकाश उर्फ बिक्की पिता संतोष साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम छुई थाना कान्हीवाडा जिला सिवनी हाल 4 इमलीखेडा थाना कोतवाली (3) विनिता सल्लाम पति स्व. केवल सल्लाम उम्र 32 साल निवासी ग्राम खूनाझिर कला सेमरहाना चौकी उमरानाला थाना मोहखेड जिला छिंदवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज दिनांक 23.01.2025 को माननीय न्यायालय छिंदवाड़ा पेश कर को जेल भेजा गया।

: गिरफ्तार आरोपी-

(1) मनीष साहू पिता स्व. शोभाराम साहू उम्र 30 साल निवासी खूनाझिरकला चौकी उमरानाला थाना मोहखेड (म.प्र.)

(2) विकाश उर्फ बिक्की पिता संतोष साहू-उम्र 21 साल निवासी आम छुई थाना कान्हीवाडा जिला सिवनी हाल इमलीखेडा थाना कोतवाली

(3) विनिता सल्लाम पति स्व. केवल सल्लाम उम्र 32 साल निवासी ग्राम खूनाझिर कला सेमरढाना चौकी उमरानाला थाना मोहखेड जिला छिंदवाड़ा

आरोपियों से की गई जप्ती सामग्री –

मनीष साहू पिता स्व. शोभाराम साहू उम्र 30 साल निवासी खूनाझिरकला चौकी उमरानाला थाना मोहखेड (म.प्र.)

(1) घटना में प्रयक्तु पत्थर

(2) घटना समय पहने हुए स्वयं के कपडे

(3) मृतक केवल सल्लाम का टूटा हुआ मोबाईल

➤ विकाश उर्फ बिक्की पिता संतोष साहू उम्र 21 साल निवासी ग्राम छुई थाना कान्हावीडा जिला सिवनी हाल इमलीखेडा थाना कोतवाली (म.प्र.)

(1) घटना में प्रयुक्त स्कूटी क्र. MP 28 ZA 5106

(2) घटना समय पहने हुए स्वयं के कपडे

विशेष भूमिका -:- निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत थाना प्रभारी देहात, उपनिरीक्षक रामकुमार बघेल, देवकरण डेहरिया, सउनि. कमलेश सत्यार्थी, आरक्षक गजानंद मपि, सौरभ बघेल, ओमनरेश बघेल पन्नालाल इवनाती, म. आरक्षक संगीता, सैनिक दयाराम की विशेष भूमिका रही।