11वीं स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंटल स्पोर्ट्स जनजातीय कार्य वर्ष 2024-25 प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में निर्देश
छिन्दवाड़ा/21 जनवरी 2025/ 11वीं स्टेट एजुकेशन डिपार्टमेंटल स्पोर्ट्स वर्ष 2024-25 प्रतियोगिताओं में जनजातीय विभाग म.प्र. की टीम की सहभागिता के लिये दल का चयन किया जाना है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम के निर्देशानुसार वॉलीबाल के विभागीय कर्मचारियों का चयन छिन्दवाड़ा जिले में 27 से 29 जनवरी 2025 को किया जायेगा।
छिन्दवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विकासखण्ड को आयोजन स्थल के रुप में जिम्मेदारी सौंपी जाकर निर्देशित किया गया है कि 28 जनवरी 2025 को वॉलीबाल की चयन ट्रायल सम्पन्न करें। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों का सभी व्यय संबंधित द्वारा वहन किया जायेगा। चयन के लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरकुण्ड के व्यायाम शिक्षक श्री अनुराग शर्मा एवं शासकीय मॉडल स्कूल जुन्नारदेव के व्यायाम शिक्षक श्री अनिल गडरिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि 28 जनवरी 2025 को वॉलीबाल की चयन ट्रायल सम्पन्न कर विभाग की अंतिम चयन सूची हस्ताक्षर के लिये प्रस्तुत करेंगें। आयोजन की आवश्यक व्यवस्थायें जैसे मैदान, बॉल, नेट, पंडाल, माईक, कुर्सी, पीने का पानी इत्यादि व्यवस्थायें बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं ।