Home CITY NEWS चौरई वन क्षेत्र में खुले कुएं में गिरा वन्य जीव..

चौरई वन क्षेत्र में खुले कुएं में गिरा वन्य जीव..

चौरई वन क्षेत्र में खुले कुएं में गिरा वन्य जीव

पेंच टाइगर से लगा हुआ क्षेत्र है चौरई

तेंदुआ या बाघं होने की सम्भावना

पंचायत दिशा समाचार

छिंदवाड़ा जिले के चौरई वन परिक्षेत्र में बिशनलाल टेकाम के खेत मे रात 12 बजे के करीब खुले कुएं मे किसी वन्य जीव के गिरने की आवाज आने पर किसान ने उठ कर देखा। किसान बिशन लाल का कहना है कि चितकबरा वन्य जीव दिखाई दिया है। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन अमले ने वन्य प्राणी को निकलने रेस्क्यू कार्य शुरू किया है। कुएं की गहराई अधिक होने के कारण उसे बाहर नहीं निकाला जा सका है। कुएं का पानी खाली करने का कार्य जारी है।