मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा, तीन मजदूर दबे..
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन कुएं के धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार यहां के खुनाझिर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा निकालने के दौरान कुआं धंस गया। कुआं में काम कर रहे कुछ मजदूर बाहर निकल आए। लेकिन, तीन अन्य मलबे में दब गए।
जो मजदूर मलबे में दबे हैं, उनमें एक महिला और दो पुरुष हैं। इनके नाम राशिद, वासिद और शहजादी बताए जा रहे हैं। कुएं के धंसने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। मलबा धंसने के दौरान सुरक्षित बाहर निकले मजदूरों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। यह मजदूर रायसेन जिले के गैरतगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उसी से पता चला है कि तीन मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। फिलहाल यही माना जा रहा है कि मलबे में तीनों दबे हए
हैं। अंधेरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में कुछ बाधा आ रही है। प्रशासन ने घटनास्थल पर रोशनी का इंतजाम किया है ताकि राहत और बचाव कार्य जारी रहे। बताया गया है कि कुएं के मरम्मत कार्य में कुल छह मजदूर लगे हुए थे, मगर तीन मजदूर बचकर निकल गए। जो लोग अंदर की तरफ थे, वे दब गए। राहत और बचाव कार्य के दौरान गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद हैं।
शैलेंद्र सिंह कलेक्टर छिंदवाड़ा
कुएं में दवे मजदूरों को निकालने के लिए पांच घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…एनडीआरएफ की 30 सदस्यों की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची…तीनों मजदूर कुएं में दबे हुए हैं और प्रशासन से निकलने की गुहार लगा रहे हैं… एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा…
मतीन खान परिजन
रिपोर्ट ठाकुर रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284