सेवा सहकारी समिति गोपालपुर सोसाइटी में सेल्समेन एंव कंप्यूटर ऑपरेटर की फर्जी भर्ती…
सेवा सहकारी समिति गोपालपुर में हुई नियुक्ति में प्रबंधक और जिले में बैठे अधिकारी की बड़ी भूमिका….
चौरई विकासखंड में बैकडोर से हुई फर्जी भर्तियों में लाखों का खेल…?
छिंदवाड़ा / मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में इन दिनों सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक एवं जिले में बैठे अधिकारी खुलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं, और समिति में फर्जी तरीके से कंप्यूटर ऑपरेटर सेल्समैन की नियुक्ति की जा रही है समिति प्रबंधक ऊपर के अधिकारी को देने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपए का लेनदेन कर रहे है,
दैनिक वेतन भोगी के नाम से सेवा सहकारी समिति में गोपालपुर में पांच लड़कों को नियुक्त की गई है और उन्हें उचित मूल्य की राशन दुकानों का भी प्रभारी बना दिया गया है इन लोगो की भर्तियों की जांच होना चाहिए, समिति प्रबंधक ने इनको कैसे भर्ती कर लिया….!
चौरई विकासखंड के गोपालपुर सेवा सहकारी समिति में संचालक मंडल 2018 से भंग होने के बाद भी सेवा सहकारी समिति में नियम-कायदों को दरकिनार कर चेहतों को फर्जी तरीके से बैकडोर से नियुक्ति हुई है। गोपालपुर सेवा सहकारी समिति में संस्था प्रबंधक विजय शर्मा ने लेनदेन कर विक्रेता, लिपिक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर फर्जी तरीके से भर्ती किए जाने की दर्जनों शिकायतें हुई फिर भीआज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई,
फूंड विभाग के अधिकारी रवि मुकासे का खुलकर संरक्षण…
चौरई विकासखंड की सभी सेवा सहकारी समितियां की उचित मूल्य की राशन दुकान पर इन दिनों खाद्य विभाग के ब्लॉक अधिकारी रवि मुकासे का खुलकर संरक्षण मिल रहा है, ऐसा ही मामला सेवा सहकारी समिति गोपालपुर में इन दिनों देखने को मिला जंहा सेल्समैन की मनमानी चरम पर है और इन सेल्समेन पर कृपा दृष्टि बनाए हुए हैं,प्रबंधक जिसके कारण दैनिक वेतन मैं काम करने वाले आपरेटर, सेल्समेन के द्वारा भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन खाद्य विभाग के कोई भी अधिकारी कभी भी इन दुकानों पर जाकर निरीक्षण नहीं करते जिसका फायदा आज सेल्समैन से लेकर समिति प्रबंधन तक उठा रहे हैं…
सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक ने अपने पहचान वालों को बना दिया सेल्समेन, ऑपरेटर…
छिंदवाड़ा जिले के चौरई विकासखंड के गोपालपुर सेवा सहकारी समिति गोपालपुर के प्रबंधन विजय शर्मा ने नियम विपरीत समिति में 5 लड़कों को दैनिक दैनिक भोगी कर्मचारी के पदस्थ कर लिया, सीएम हेल्प लाइन की शिकायत में बताया गया है कि उनके द्बारा उन्हें दैनिक मजदूरी पर रखा गया है लेकिन सवाल उठता है कि 5 सालों तक कैसे दैनिक मजदूरी पर रखा जा सकता है और आखिर इनकी तनखाह कहां से निकल रही है..?और इन्हे जवाबदारी वाला पद भी दे दिया गया जैसे सरकारी उचित मूल की दुकान,खाद्य वितरण की दुकान,कंप्यूटर ऑपरेटर बना दिया गया, इसके लिए ना तो विभाग से परमिशन लिया गया नहीं कोई अखवारों में विज्ञापन निकाला गया,सूत्रों की जानकारी के अनुसार प्रबंधक ने इन लड़कों से मोटी रकम लेकर इनकी नियुक्ति किया है, अब देखना है कि उपायुक्त एंव उप पंजीयक सहकारी विभाग के अधिकारी इन पर क्या कार्रवाई करते हैं,
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा कुंडा प्रबंधक का कहना है कि मुझे इस बार में कुछ नहीं कहना है तुम्हे जंहा लगे शिकायत करो कुछ होने वाला नहीं है….!
जिले की सहकारी समिति में इन दिनों फर्जी नियुक्तियों का खेल चला है बताया जा रहा है कि सहकारी विभाग के ही अधिकारी-कर्मचारियों के संरक्षण में सारा खेल हुआ है जिसमें उप पंजीयक के ऊपर भी उंगुली उठ रही है। कई बार शिकायत होने के बाद भी उप पंजीयक इन शिकायतों के संबंध में कोई करवाई नहीं कर रहे हैं । यानी और कर्मचारियों के द्वारा अधिकारी को यह जानकारी भी नहीं दी जा रही है और मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है। बताया जा रहा है कि चहेतों को बैकडोर से एंट्री दिलाने के नाम पर लाखों का वारा-न्यारा हुआ है और सेवा सहकारी अधिनियम को दरकिनार करते हुए बिना अनुमोदन और विज्ञापन निकाले कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है और बकायदा उनका वेतन जारी हो रहा है। फर्जी तरीके से कर्मचारियों की भर्ती मामलों की शिकायत होने के महीनों बाद भी जांच अधर में लटकी हुई है। कई सेवा सहकारी समितियों में पिछले दरवाजे से कर्मचारियों के भर्ती का खेल जमकर खेला गया है। चहेतों को समितियों में सेल्समेन, भृत्य जैसे पदों में सांठगांठ कर बैकडोर से बकायदा भर्ती कर दी गई है। बड़ी रकम लेनदेन कर इसको अंजाम दिया गया है। सूत्रों की माने तो समिति के प्रबंधक और अभिहत अधिकारी की शह में ही सारा खेल हुआ है। जिसमें तात्कालिन सेवा सहकारी सेवाएं के अधिकारी-कर्मचारियों के ऊपर आरोप लग रहे हैं।
इसे विडंबना ही कहे कि चौरई और अमरवाड़ा विस के आधा दर्जन सेवा समितियों में फर्जी तरीके से कर्मचारियों की भर्ती की गई है..
रिपोर्ट -ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल -8989115284