पातालकोट के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को नहीं मिल रहा एक साल से खाना
छिंदवाड़ा /तामिया के पातालकोट के कारयाम रातेड में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को नहीं मिल रहा खाना यहां के महिलाएं ने बताया कि यहां लगभग डेढ़ साल से बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है सरकार भले ही व्यवस्था को लेकर लगातार दावे कर रही लेकिन आज भी ग्रामीण आदिवासी अंचल में बच्चों को खाना तक नहीं मिल पा रहा है
यहां की महिलाओं ने बताया कि लगभग एक साल से आंगनबाड़ी के बच्चों को खाना नहीं मिल रहा है यहां पदस्थ कार्यकर्ता ने बताया कि समूह चलाने वाली महिला एक तामिया में रहती है और दूसरी सारणी में रहती हैं कारयाम रातेड आंगनबाड़ी केंद्र में 15 बच्चे दर्ज हैं जिसमें बच्चों को नाश्ता ना ही भोजन मिल पा रहा है सरकार द्वारा तामिया पातालकोट में विकास कार्य के दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है महिला बाल विकास अधिकारी भी इस और ध्यान नहीं देते हैं अब देखना यह होगा कि इस मामले पर अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।