छिंदवाड़ा (चौरई) पुलिस ने किसानो के खेत से पाईप एवं नोजल चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा जिले के छोरे क्षेत्र में इन दोनों खेतों से मोटर पाइप चोरी करने वालों गिरोह सक्रिय था, कई किसानों के खेतों से पाइप एवं नोजल चोरी की धटना आम हो गई कई किसानों ने थानों चोरई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र की घटना चौरई में दिनांक -08/06/24 को प्रार्थी ओमकार पिता ईश्वर ठाकुर उम्र 35 साल निवासी बिछुआ थाना चौरई ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 23/05/24 के रात्रि 10.00 बजे से 24/05/24 के सुबह 07.00 बजे के मध्य खेत में लगे पानी के पाईप प्लास्टिक के कुल 65 नग कीमती 19500 रूपये के किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिये है कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 494/24 धारा 379 ता. हि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार से दिनांक 09/01/25 को प्रार्थी मनोहर पिता मक्खूलाल माहोरे उम्र 35 साल निवासी धमनिया थाना चांद ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 24/12/24 के रात्रि 10.00 बजे से 25/12/24 के सुबह 08.00 बजे के मध्य ग्राम बांकानागनपुर के खेत में लगे 140 नगद प्लास्टिक के पाईप कीमती 60000 रूपये के किसी अज्ञात
व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिये है कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 28/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार से दिनांक 09/01/25 को प्रार्थी विनोद पिता भगवत प्रसाद सनोडिया उम्र 39 साल निवासी मबई ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 05/12/24 के रात्रि 21.00 बजे से सुबह 06.00 बजे के मध्य ग्राम मबई के खेत में लगे 78 नग प्नास्टिक के पाईप एवं 12 नोजल कीमती 50000 रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी
कर लिये है कि रिपोर्ट पर अप.क्र. 29/25 धारा 303 (2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा अजय पाण्डेय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा प्रकरण को गंभीरता पूर्वक लिया गया और किसानो के चोरी हुये पाईप को तकनीकी एवं सक्रिय मुखबिर तंत्र से आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिये गये है इसी क्रम अनुविभागीय अधिकारी श्री सौरव तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक
गनपत सिंह उईके थाना प्रभारी चौरई के द्वारा एक पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी संसाधनो, सीसीटीव्ही फुटेज, मुखबिर तंत्र सक्रिय कर संदेह के आधार पर आरोपी राकेश चंद्रवंशी
निवासी पिपरिया फतेपुर एवं शिवासिंग परिहार निवासी बिहुआ से सघन रूप से पूछताछ कर प्रकरण में चोरी गये मशरुका के संबंध में पूछताछ की गयी जिन्होंने जुर्म स्वीकार किये और बताये कि राकेश चंद्रवंशी जिसकी बुलेरो वाहन से, साथी शिवा सिंग परिहार, एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना दिनांक को ग्राम बिछुआ, ग्राम महई, ग्राम बांकानागनपुर के खेत से कुल 383 नग प्लास्टिक के पाईप एवं 24 नोजल चोरी किये है। राकेश चंद्रवंशी, शिवा सिंग परिहर से चोरी गये पाईप कुल 383 पाईप एंव 24 नोजल बरामद किये। एक आरोपी अभी भी फरार है।