Home CITY NEWS कलेक्टर श्री सिंह ने किया पहली बार जिले में हो रही स्ट्रॉबेरी...

कलेक्टर श्री सिंह ने किया पहली बार जिले में हो रही स्ट्रॉबेरी खेती का निरीक्षण…

कलेक्टर श्री सिंह ने किया पहली बार जिले में हो रही स्ट्रॉबेरी खेती का निरीक्षण

छिन्दवाड़ा/ जिले के मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम भुताई में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह

ने किसान श्री कैलाश पवार की स्ट्रॉबेरी की खेती का निरीक्षण किया। जिले में पहली बार हो रही इस अनूठी खेती को देखते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने इसे अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक पहल बताया। उन्होंने कृषि के क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित करने और इससे किसानों की आय बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की।

  किसान श्री कैलाश पवार ने अपनी 5-6 एकड़ जमीन पर 1,30,000 स्ट्रॉबेरी पौधे लगाए हैं, जिनकी फसल 70 दिनों के भीतर तैयार हो जाती है। मार्च के अंत तक तुड़ाई का काम चलता है और फसल को जबलपुर, नागपुर, इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों में आपूर्ति किया जाता है। पहले उनकी जमीन पथरीली होने के कारण टर्नओवर 80 लाख रुपये तक सीमित था, जिसमें से शुद्ध लाभ 30 लाख रुपये होता था। लेकिन अब स्ट्रॉबेरी और सब्जियों के उत्पादन से उनका टर्नओवर 2 से 2.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है और उन्हें 1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो रहा है।