संयुक्त दल की कार्रवाई से रेत माफिया में मचा हड़कंप
रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी दो दिनों से हो रही रेत माफियाओं पर कार्यवाही से मचा हड़कम्प..
फिर भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
खनिज विभाग अगर लगातार कार्रवाई करता है तब कहीं जाकर अवैध उत्खनन पर रोक लगेगी
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा जिले में लगता है रेत माफिया ने अपना गढ़ बन चुके हैं क्योंकि यहां पर आए दिन और अवैध रेत के उत्खनन के मामले सामने आ रहे हैं चाहे छिंदवाड़ा जिले हो या पांढुर्णा जिला यहां पर अवैध रेत माफिया सक्रिय हैं, बार-बार शिकायतों के बाद लगता है कि खनिज विभाग पुलिस एवं राजस्व विभाग अब नींद से जगा है इसके बाद आज चौरई में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चौरई- रेत में अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिए गए हैं। ग्राम पल्हारी, केरिया, झिरिया, सांख लोनिकला, सिरेगाव में रेत के अवैध खनन और परिवहन की शिकायत विभाग को बहुत दिनों से मिल रही थी

जिसको लेकर गत दिवस विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम पल्हारी से राजस्व, खनिज ने और पुलिस विभाग के दल के द्वारा बड़ी मस्कत के बाद रेत से भरे 6 ट्रैक्टर को जप्त किए गए। जिनकी 04/01/2025 गाड़ी क्र: गोरी शंकर पाल पिता गोपाल पाल ट्रेक्टर न. Mp 28 Ad 0295, मदन सेन वर्मा पिता शहजाद वर्मा ट्रेक्टर mp285e9349, परमाल वर्मा पिता ईश्वर दयाल Mp285h0983, दिनेश चंद्रवंशी पिता रामप्रसाद चन्द्रवंशी mp28 जफ 3353, गोलू चंद्रवंशी पिता पूषा चंद्रवंशी mp28 Ac 214 तुलसीराम वर्मा पिता गणेश वर्मा,दिनांक 05/01/2025 को रेत से भरा ट्रेक्टर तहसीलदार रूबी खान के द्वारा गाड़ी न.Mp28 ad 0946 ड्राइवर आर्यन खान पिता मालू खान मालिक नगर की छिंदवाड़ा रोड से पकड़ कर पुलिस अभी रक्षा मे खड़ा कर दिया गया…

पूर्व मे भी अवैध खनन कर रेत का परिवहन किए जाने पर ग्रामीणों के द्वारा रेत से भरे डंफर को रोकते हुए प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तथा राजस्व अमले द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही मे राजस्व से तहसीलदार प्रीति पटेल, रूबी खान आर आई मायाराम पटवारी मुकेश सिंगोतिया, अरुण वर्मा खनिज इंस्पेक्टर बसंत पाटिल एवं दल पुलिस विभाग टी आई गणपत उईके, ए एस आई श्रीवात्री आरक्षक सतीश बघेल, योगेश मलावी आदि।
रिपोर्ट – ठा. रामकुमार राजपूत
मोबाइल नंबर -8989115284







