जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों को मिली मंजूरी
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा /पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। 31 दिसंबर 2024 को जारी आदेश के अनुसार जिले की जामई जनपद की ग्राम पंचायत नवेगांव मकरिया के ग्राम पलखाड़ा, परासिया जनपद की ग्राम पंचायत कोहका, ग्राम पंचायत जमुनिया पठार के ग्राम पायली, ग्राम पंचायत झुर्रेमाल का ग्राम माथनी व ग्राम पंचायत छिन्दा, मोहखेड़ जनपद की ग्राम पंचायत बीसापुर कलां, जुन्नारदेव जनपद की ग्राम पंचायत हनोतिया और खारी, चौरई जनपद की ग्राम पंचायत धनौरा तथा अमरवाड़ा जनपद की ग्राम पंचायत खकराचौरई के ग्राम पिंडरई डबीर को ₹25 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। वहीं अमरवाड़ा जनपद की पलनिया, खामीहीरा और गुरैया ग्राम पंचायतों को ₹15 लाख की स्वीकृति दी गई है।
संचालनालय ने संबंधित विभागों को विवादरहित भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने, डिज़ाइन और प्राक्कलन की जांच करने तथा पूर्व स्वीकृत भवनों की जानकारी शीघ्र पंचायत राज संचालनालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।







