कन्या शिक्षा परिसर में बेड टच करने वाले माध्यमिक शिक्षक का मामला…
छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक निलंबित..
आखिर कब होगी शिक्षक पर एफआरआई क्यों बचा रहा है विभाग शिक्षक को…?
कन्या शिक्षा परिसर की प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी…
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा/ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जनजाति कर विभाग द्वारा संचालित आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में आज एक मामला ऐसा सामने आया जहां गुरु शिष्य की परंपरा को धूमिल कर दिया पूरा मामला जिला मुख्यालय में संचालित होने वाले कन्या शिक्षा परिसर का है जहां एक शिक्षक ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत किया था, जबकि समाज में शिक्षक का पद बेहद गरिमामय और सम्माजनक होता है। लोग गुरू को ईश्वर के समतुल्य मानते है उनके दिखाए रास्ते पर चलकर सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करते है। छात्र और शिक्षक के बीच पिता पुत्र के समतुल्य रिश्ता होता है। ऐसे में अगर कोई शिक्षक किसी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करे तो यह बेहद ही शर्मनाक हरकत है और ऐसे शिक्षक को दंडित करना बहुत जरूरी भी है।
शिक्षक पर होना चाहिए पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज…
इसी बात को ध्यान में रखते हुए बैड टच करने वाले शिक्षक पर निलंबन की गाज आखिर गिर ही गई। अंग्रेजी विषय का माध्यमिक शिक्षक रजनीश गोहाडे
आखिरकार निलंबित कर दिया गया। कन्या परिसर में कन्या परिसर में अध्यनरत छात्रा से रजनीश गोहाडे माध्यमिक शिक्षक ने अश्लील हरकत की है, विभागीय जांच होने के बाद जनजाति कार्य विभाग के जबलपुर उपायुक्त ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। लेकिन क्या शिक्षक को निलंबित करके विभाग ने अपनी खानापूर्ति कर लिया,जबकि ऐसे शिक्षक के ऊपर तो एफआईआर दर्ज होना चाहिए और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करना चाहिए लेकिन लगता है की जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी एवं कन्या शिक्षक परिसर के प्रिंसिपल ऐसे शिक्षक को बचाने मैं लगे हुए हैं जब तो एक सप्ताह होने जा रहे हैं लेकिन शिक्षक पर एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है आखिर क्यों विभाग ऐसे शिक्षक को बचते नजर आ रहा है…?