थाना अमरवाडा पुलिस ने अंधे हत्याकांड का किया खुलासा आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
सूचनाकर्ता दीपक धुर्वे पिता सिनोद धुर्वे उम्र 19 साल निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा के द्वारा अपनी माँ विनिता धुर्वे के दिनांक 26.12.24 के रात्री से गुम हो जाने की सूचना दिनांक 29.12.24 को रात्री में चौकी सिगोडी में की थी जिस पर थाना अमरवाडा में गुम इंसान क्रमाक 162/24 कायम कर जांच में लिया गया था जांच के दौरान दिनांक 30.12.24 दोपहर में ग्राम जमुनिया के बडकुहा के जंगल में एक महिला का करीबन 3-4 दिन पुराना शव मिला था जिसकी पहचान विनिता पति सिनोद धुर्वे उम्र 39 साल निवासी ग्राम जमुनिया थाना अमरवाड़ा के रूप में हुयी थी , जो प्रार्थी दीपक पिता सिनोद धुर्वे उम्र 19 साल निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतिका के शव की जांच पंचनामा कार्यवाही की जाकर शव का पी.एम. कराया गया। मृतिका विनिता धुर्वे का शव संदिग्ध अवस्था में पाये जाने, मृतिका के सिर एवं शरीर में चोट के निशान पाये गये जो प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका की हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 862/24 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 का कायम किया जाकर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री ए.पी. सिंह , द्वारा मृतिका की मृत्यु के सबंध में सघन जांच कर उक्त अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिये निर्देशित किया गया।
विवेचना के दौरान की गई कार्यवाही:-
निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाडा श्री रवीन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा सायबर सेल छिंदवाड़ा के माध्यम से लगातार साक्ष्य एकत्रित किये गये। विवेचना दौरान अंधे हत्याकांड के सबंध में सूक्ष्मता से कार्यवाही कर घटना की कड़ी से कड़ी जोड़कर साक्ष्य एकत्रित किये गये । थाना प्रभारी अमरवाडा निरी. राजेन्द्र धुर्वे एवं पुलिस चौकी सिंगोडी की पुलिस टीम ने विवेचना पर पाया कि मृतिका विनिता धुर्वे का संदेही संतोष यादव निवासी निवासी ग्राम जमुनिया से मेल जोल था एवं अंतिम बार भी उसी के साथ देखी गयी थी संदेह के आधार पर संदेही को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो आरोपी ने बताया कि उसके मृतिका से करीबन 5 साल से प्रेम संबंध थे मृतिका आरोपी पर साथ रहने के लिये दवाव बना रही थी इस कारण आरोपी ने दिनांक 26.12.24 को मृतिका को फोन करके गांव के बाहर जंगल में बुलाया और मृतिका के साथ लकडी से मारपीट कर हत्या कर मृतिका के शव को साडी से ढक कर मृतिका का मोबाइल साथ में लेकर वहाँ से भाग गया । आरोपी संतोष यादव पिता भैयालाल यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी से घटना में प्रयुक्त लकडी एवं मृतिका की मोबाइल सिम जप्त की गयी है ।
गिरफ्तार आरोपी:-
संतोष यादव पिता भैयालाल यादव उम्र 42 साल निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी थाना अमरवाडा
अपराध क्रमांक एवं धाराः-
अपराध क्रमांक 862/24 धारा-103(1),238 भारतीय न्याय संहिता 2023,3(2) v sc st act
सराहनीय भूमिका:-
थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे, उपनिरीक्षक पंकज राय , सउनि राजकुमार सनोडिया ,सउनि दिलीप यादव , सउनि करतार सिंह बघेल ,प्र. आर. 223 हरिसिंह , आर.1110 उमाशंकर ,आर. इकलेश की विशेष भूमिका रही ।