चौरई में अवैध शराब का व्यापार जोरो पर,गल्ले की दुकान में बिक रही शराब …
छोटी-छोटी कार्रवाई करके आबकारी अपनी पीठ थपथपा रहा है….?
आखिर बड़े ठेकेदार जो शराब को गांव-गांव पहुंच रहे हैं उन पर कार्यवाही….?
पंचायत दिशा समाचार
छिंदवाड़ा / छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र में इन दिनों शराब की बिक्री जोरों पर है, लाइसेंसी ठेकेदार के लड़के ही गांव-गांव में शराब पहुंच रहे हैं जिसके कारण आज हर गांव में अबैध शराब की बिक्री जोरों पर है जिसके कारण  युवक शराब के आदी होते जा रहे हैं लेकिन आबकारी विभाग कभी इन ठेकोदर पर हाथ डालने की भी नहीं सोचता, कभी कभार देसी शराब बेचने वाले पर कार्यवाही करके अपनी पीठ थपथपा लेता है, आखिर इन मछलियों को पकड़ने से बड़े- बड़े अधिकारी कतराते हैं, जबकि आज चौरई नगर सहित गांव गांव की किराना दुकान एवं पान की दुकानों में भी अवैध शराब बिक रही है, ऐसा ही मामला चौरई में देखने को मिला जहां अवैध शराब अनाज की बोरियो में छिपाकर रखता था , आज आबकारी अमला ने कार्रवाई करते हुए चौरई- नगर के बीचों बीच एक गल्ले की दुकान से शराब का अवैध कारोबार  करने वाले क़ो पकड़ । जहाँ आबकारी विभाग ने छापा मार कर शराब जप्त कर प्रकरण दर्ज किया। सीतापार रोड स्थित गल्ला दुकान संचालक देवेंद्र जैन अनाज की बोरियों में शराब छिपाकर अवैध रूप से बेच रह था। सूचना मिलने
पर चौरई वृत्त के आबकारी अमले ने छापामार कर शराब जप्त की। आबकारी दल ने इसके अलावा सीदप, सिरेगांव के अड्डों पर कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में महुआ लाहन भी जप्त किया। जबकि चौरई के कोर्ट स्थित दो घरों से हाथ भट्टी शराब जप्त कर दो आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है
 
            
