चोरों के निशाने पर मंदिर की दानपेटी: फिर एक मंदिर में चोरी का प्रयास , लॉक तोड़ा ,नहीं खुली दानपेटी ,10 दिन में हुई 5 चोरिया
पंचायत दिशा समाचार
पांढुर्णा में मंदिर की दानपेटी पर चोरों की नजर है। यहां चोरी की वारदात को लगातार चोरी को अंजाम दे रहे है। जहां दानपेटी पर ही चोरों ने निशाना बनाकर रखा है।

मिली जानकारी के अनुसार फिर केकतपूरे राम मंदिर में चोरी का प्रयास हुआ है। चोरों ने मंदिर का लॉक जरूर तोड़ा। मंदिर के अंदर भी प्रवेश भी किया। लेकिन दान पेटी में डबल लॉक रहने से चोर दानपेटी से नगद राशि नहीं निकाल सके। घटना रविवार की देर रात की बताई जा रही है।
10 दिन में 5 चोरी की घटना

पांढुर्णा में चोरियों की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस ने अब तक एक भी चोरियों का खुलासा नहीं किया है।
पहली चोरी पारडी गांव के मंदिर में हुई थी। जहां दानपेटी से 7 हजार लेकर चोर फरार हुए थे। दूसरी चोरी मोरडोंगरी के अभय पिता महादेव पराड़कर के घर में हुई थी। जहां से करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने आभूषण ओर नगद राशि लेकर चोर फरार हुए थे। तीसरी घटना रानी दुर्गावती वार्ड के गणेश मंदिर में हुई। जहां की दानपेटी से 15 हजार पर हाथ साफ कर दिया। चौथी चोरी गुजरी चौक के नितेश किराना भंडार में हुई। जहां से 2 हजार लेकर भागे। ओर पांचवी चोरी केकतपूरे राम मंदिर में हुई है।