Home CITY NEWS नियमों के विरुद्ध निजी क्लीनिक कर रहे संचालनःतामिया विकासखंड अंतर्गत कई ग्रामों...

नियमों के विरुद्ध निजी क्लीनिक कर रहे संचालनःतामिया विकासखंड अंतर्गत कई ग्रामों में सीएचओ चला रहे क्लीनिक…

नियमों के विरुद्ध निजी क्लीनिक कर रहे संचालनः
तामिया विकासखंड अंतर्गत कई ग्रामों में सीएचओ चला रहे क्लीनिक

छिंदवाड़ा / सामुदायिक स्वास्थ्य के में पदस्थ डाक्टर नियम विरुद्ध निजी क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं। खास बात यह है कि सीएचओ खुद निजी क्लीनिक खोल रखे हैं।सरकारी डॉक्टर खुलेआम निजी क्लिनिक में कर रहें इलाज, स्वास्थ्य विभाग मौन बैठा हुआ हे तामिया विकासखंड में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर खुलेआम निजी क्लिनिक में इलाज कर रहें हैं। सरकारी अस्पताल में मरीज़ों का नि:शुल्क इलाज करने वाले चिकित्सक तामिया तहसील अंतर्गत कई ग्रामों में विभिन्न जगहों पर निजी क्लिनिक का संचालन खूब धड़ल्ले से कर रहे हैं। ये डाक्टर सरकार से अपनी मेहनताना के रूप में मोटी रकम वेतन हैं और शहर ओर ग्राम में प्राइवेट प्रेक्टिस करके गरीब और मजबूर लोगों से धन उगाई करते हैं इतना ही नहीं इन सीएचओ चिकित्सकों द्वारा सरकारी अस्पताल में मरीज को अपने प्राइवेट क्लीनिक पर आने के लिए मजबूर किया जाता है। जब मरीज को सरकारी अस्पतालों में उपचार नहीं मिलेगा तो उनके पास और कोई रास्ता भी नहीं बचता है।अब देखना यह हे कि इन निजी क्लिनिक चलाने वाले सीएचओ डॉक्टरों पर प्रशाशन क्या कार्यवाही करता हे।