Home CRIME कान्या शिक्षा परिसर में शिक्षक की शर्मनाक हरकत, पढ़ाने के बहाने बच्चियों...

कान्या शिक्षा परिसर में शिक्षक की शर्मनाक हरकत, पढ़ाने के बहाने बच्चियों के साथ करता था अश्लील हरकत; मचा बवाल…

कान्या शिक्षा परिसर में शिक्षक की शर्मनाक हरकत, पढ़ाने के बहाने बच्चियों के साथ करता था अश्लील हरकत; मचा बवाल…
अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर दो दिन बाद भी प्रिंसिपल ने नही कराया एफआरआई…


शिक्षक पर होना चाहिए पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही

पंचायत दिशा समाचार/छिंदवाड़ा के कान्या शिक्षा परिसर में शिक्षक ने 7 वी कक्षा की छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कीं। शिक्षक बच्चियों को पढ़ाने के बहाने अश्लील हरकतें करता था । घटना की जानकारी छात्र ने अपने परिजनों को दिया इसके बाद छात्रा के परिजनों ने कन्या शिक्षा परिसर में जाकर खूब हंगामा किया एवं शिक्षक के खिलाफ पास को एक्ट के तहत कार्रवाई करने की माग किया, लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी कन्या शिक्षा परिसर के प्रिंसिपल ने अश्लील हरकत करने वाली शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं कराई है,छात्र के अभिभावकों ने जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त से भी शिकायत की है। आरोपी शिक्षक पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गईं है,। इस घटना से अभिभावकों में काफी आक्रोश है।

छिंदवाड़ा जिले के जनजाति कर विभाग द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिषद छिंदवाड़ा में कक्षा सातवीं पढ़ने वाली छात्रा के साथ माध्यमिक शिक्षक द्वारा सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की, शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। शिक्षक द्वारा पढ़ाने के बहाने कक्षा 7वी की बच्चियों के साथ लगातार अश्लील हरकत कर रहा था।
बात असहनीय होने पर बच्चियों ने अभिभावकों से इसकी शिकायत किया..

इधर पोल खुलने के बाद से आरोपित शिक्षक स्कूल से फरार चल रहा है..

इस संबंध में कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य ने बताया कि इस मामले की सूचना जनजाति जिला कार्यालय दे दी गई है, आगे की कार्यवाही सहायक आयुक्त महोदय करेंगे,


सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने किया जांच दल गठित
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावास एवं स्कूलों में आदिवासी छात्रों के साथ छेड़छाड़ की घटना आम बात हो गई है, लेकिन प्रदेश में बैठे उच्च अधिकारी एवं जिले में बैठे अधिकारी भी इस और ध्यान दे नहीं रहे हैं, जिले में कहीं ना कहीं आदिवासी छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ इस समय अधिकारी खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं
जुन्नारदेव ब्लैक के बिलावर कला स्कूल में भी इससे पहले भी स्कूल की छात्रा के साथ हुई थी ऐसी घटना.. दो शिक्षक पर हुई थी कार्रवाई

जनजाति कार्य विभाग छिंदवाड़ा में इतनी घटना होने के बाद भी विभाग नहीं ले रहा है सुध…
जनजाति कार्य विभाग छिंदवाड़ा में लगातार हो रही घटना के बाद भी लगता है, विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं,जनजाति विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में छात्रों की मौत, छात्रों से छेड़छाड़ अधीक्षकों द्वारा बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करना जैसे कई मामले हो चुके हैं उसके बाद भी विभाग के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं..

बसंत सनोडिया प्रिंसिपल कान्या शिक्षा परिषद

परिजनों ने सहायक आयुक्त जनजाति विभाग एवं कन्या शिक्षा परिसर के प्रिंसिपल को दिया लिखित आवेदन…

कन्या शिक्षा परिषद की सातवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ शिक्षक के द्वारा अश्लील हरकत करने के बाद भी कन्या शिक्षा परिसर प्रिंसिपल ने अभी तक कोई शिकायत नहीं की है जबकि विभाग को इसकी शिकायत थाने में दर्जी करनी चाहिए है जबकि ऐसी हरकत करने वाले शिक्षक पर पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज होना चाहिए…

अभिभावकों ने कन्या शिक्षा परिसर के प्रिंसिपल को पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए आवेदन भी दिया है। प्रिंसिपल के द्वारा भी इसकी सूचना जिला स्तर के अधिकारियों को दी गई है।
गंदी नियत से बच्चियों के के साथ अश्लील हरकत (बेड टच ) कर रहा था मास्टर
छात्रों ने बताया कि गत कुछ समय से शिक्षक द्वारा इस तरह का हरकत किया जा रहा था। शिक्षक पढ़ाई के बहाने बच्चियों बेड टच करता था और उनके छात्र को स्पर्श करने का प्रयास करता था।
बच्चियाें को जब उनकी नियत में खोट लगी तो इसकी जानकारी उन लोगों ने हमें दी। परिजनों ने अवगत कराते हुए आरोपित शिक्षक कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है….