Home CITY NEWS देलाखारी के दो सहायक शिक्षक निलंबित…

देलाखारी के दो सहायक शिक्षक निलंबित…

दो सहायक शिक्षक निलंबित

पंचायत दिशा समाचार छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा विकासखंड तामिया की प्राथमिक शाला देलाखारी के दो सहायक शिक्षक श्रीमती प्रमिला भारती और श्री बलिराम भारती द्वारा संस्था में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने तथा मुख्यालय में निवास नहीं करने पर दोनों सहायक शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

        कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि दैनिक समाचार पत्र में 14 दिसंबर 2024 को प्रकाशित समाचार “आदिवासी अंचल में बदहाल शिक्षा व्यवस्था” एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया के 17 दिसंबर 2024 के माध्यम से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार पाया गया कि प्राथमिक शाला देलाखारी के दो सहायक शिक्षक श्रीमती प्रमिला भारती और श्री बलिराम  भारती बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं, मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं और छिन्दवाडा से प्रतिदिन आना जाना करते हैं। इसके लिये उच्चतर माध्यमिक शाला देलाखारी के प्राचार्य द्वारा दोनों सहायक शिक्षकों को 15 जून 2024 को कारण बताओ सूचना पत्र भी दिया गया, जिसका उनके द्वारा कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। दोनों सहायक शिक्षक श्रीमती प्रमिला भारती और श्री बलिराम भारती का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करने के साथ ही स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करता है, जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (एक) (दो) (तीन) एवं अवकाश नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसीलिये दोनों सहायक शिक्षक श्रीमती प्रमिला भारती और श्री बलिराम  भारती को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (2) में दिये गये प्रावधानों के तहत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में दोनों सहायक शिक्षक श्रीमती प्रमिला भारती और श्री बलिराम भारती का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी हर्रई नियत किया गया है तथा दानों सहायक शिक्षकों को नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी।