पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाली आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा जेल..
पंचायत दिशा छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा जिले के चौरई में आज धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया, यह छिंदवाड़ा जिले की पहली घटना नहीं है छिंदवाड़ा जिले में आए दोनों धर्म परिवर्तन की खबरें आम बात हो गई है ऐसे ही मामला आज चौरई थाने अंतर्गत देखने को मिला जहां प्रार्थी उत्तम प्रसाद पिता शिवदयाल सनोडिया उम्र 52 साल निवासी माचीवाडा ( चौरई) ने एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि वार्ड क्र.14 चौरई चर्च के पीछे रहने वाली छोटी पाटिल जिसने वर्ष 2013 में हिन्दू धर्म से अन्य धर्म अपना लिया है लालच व प्रलोभन देकर हिन्दू लोगो को धर्म परिवर्तन करने के लिये दुष्प्रेरित करती है । आज सुबह 11.00 बजे वह चर्च के पीछे अपने घर में 8-10 लोगो को बैठालकर उन्हें धर्म परिवर्तन करा रही थी, बाद उपस्थित सभी को हिन्दू धर्म छोडकर धर्म परिवर्तन करने के लिये दुष्प्रेरित करते हुये धर्म परिवर्तित करने पर रूपये, पैसे, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाये उपलब्ध कराने का प्रलोभन भी दिया । शिकायत पत्र पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 49 बीएनएस, म.प्र. धार्मिक स्वंतत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3,5 का दंडनीय अपराध पाये जाने से आरोपिया के विरूध्द अप.क्र.994/24 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपिया छोटी पाटिल पति वैभव पाटिल उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र.14 चौरई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है । जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपिया :-
छोटी पाटिल पति वैभव पाटिल उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र.14 चौरई जिला छिंदवाडा
महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक गनपत सिंह उईके, उ.नि. लता मेश्राम, सउनि शैलेष ठाकुर,सउनि शरद मालवी, प्र.आर.628 दिनेश यादव,म.आर. सोनम बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।