शराब दुकान पर बदमाशों ने मारपीट करके की डकैती, पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है।
पंचायत दिशा /रतलाम में शराब दुकान में डकेट की वारदात को अंजाम दिया गया है, शराब की बोतल और रुपए लेकर बदमाश निकले, स्टेशन थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई है यहां पर पांच बदमाशो ने मिलकर डकैती की है, रतलाम से खबर यहां पर शराब दुकान में देर शाम शराब की दुकान में बदमाश आते हैं और वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हे, पूरी घटना दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई , वही चार से पांच बदमाशो ने शराब की बोतल और रुपए ले कर वहा से मारपीट करते हुए बदमाश भाग निकले तस्वीरे आपके टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे रही हैं किस प्रकार बदमाश शराब की दुकान के अंदर घुसते हैं उसके बाद में लात घुसो के साथ में लोहे की राड से हमला कर शराब की बोतल और रुपए लेकर वहां से निकल जाते हैं, रतलाम में शराब दुकान पर गुल्लक से कैस लूटकर 4 से 5 बदमाश किस प्रकार आते हैं और मारपीट करते हैं और यहां से कैसे लेकर फरार हो जाते हैं पूरे मामलों को देखते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधिक्षक के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पुरे मामले में जांच में जुटे हैं।