जनसुनवाई : कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी 160 आवेदकों की समस्यायें
छिन्दवाड़ा/राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 160 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, पीएम किसान सम्माननिधि की राशि दिलाने, छात्रवृत्ति दिलाने, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने व आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।
कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज श्री अरविंद राजपूत ने छोटी बाजार वार्ड क्रमांक-27 में सुलभ शौचालय के निर्माण में आपत्ति नहीं होने के संबंध में, लालबाग छिन्दवाड़ा की बबीता सुकदेव ने अनावेदकों द्वारा आवेदकों की भूमि में अवैध निर्माण करने की कोशिश करने की सूचना दिए जाने एवं पुन: सीमांकन करने, वार्ड क्रमांक-48 ईशा नगर के अंसार खान ने शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने, ग्राम तुर्कीखापा के श्री किशोर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण करवाने, ग्राम रोहनाकला के श्री भगवत सूर्यवंशी ने पूर्व में किये गये भूमि के सीमांकन का पुन: सीमांकन करने, ग्राम हसनपुर के श्री राम स्वरूप धुर्वे ने कृषि कार्य के लिये स्थाई विद्युत कनेक्शन दिलाने, रजोला व सिंगोड़ी के सभी ग्रामवासियों ने चिमौआ जलाशय से नहर रिदन नदी में पानी छुड़वाने, ग्राम कुम्हड़ी के ग्रामवासियों ने मनरेगा के अंतर्गत काम दिलाने, ग्राम खमारपानी के श्री भिकूलाल पाठे ने पेंशन, ग्रेज्युटी व जी.पी.एफ. की राशि दिलाने, ग्राम चौखड़ा की ज्योति कवरेती ने बिजली, पानी व पट्टा दिलाने, ग्राम बेलगांव वार्ड क्रमांक-5 की कृष्णा युवनाती ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलाने तथा तहसील जुन्नारदेव की श्रीमती सविता बटके ने संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एडीएम श्री के.सी.बोपचे, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री सी.पी.राय, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.मेहरा व श्री राहुल कुमार पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये